Skip to content

नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुंबई लोकल ट्रेन में सफर करते हुए

नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुंबई लोकल ट्रेन में सफर करते हुए,मीरा रोड से पहुंचे अंधेरी.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुंबई लोकल ट्रेन में नजर आए सफर करते हुए मीरा रोड से लोकल ट्रेन पर सवार हुए और पहुंचे अंधेरी.

सोचने वाली बात है कि ऐसा क्या हुआ कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी को अपनी लग्जरी कार छोड़कर चिलचिलाती धूप में लोकल से सफर करना पड़ा वह भी मीरा रोड से अंधेरी तक बात ही खत्म नहीं हुई बल्कि स्टेशन के बाहर उतर कर उन्होंने कोई टैक्सी नहीं की बल्कि एक बाइक वाले से लिफ्ट लेकर अपने destination पर पहुंचे जान जहां उनको को पहुंचना था.

मीरा रोड लोकल स्टेशन पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी किसी आम इंसान कि तरह पहुंचे लोकल ट्रेन पकड़ने के लिए, चेहरे पर काला चश्मा और मास्क लगा रखा था जिससे उनको कोई पहचान ना सके. वाकई में लोग उनको नहीं पहचान सके जबकि मुंबई की किसी भी स्टेशन पर भीड़ कम नहीं होती है, बावजूद इसके एक दो लोग ही कयास लगा पा रहे थे कि यह नवाज़ुद्दीन सिद्धकी है.

किसी ने स्टेशन पर चुपके से अंदाजे के साथ वीडियो बनाया नवाज का और लोकल ट्रेन में भी उनकी फोटो खींची है. जिसने वीडियो, फोटो खींची उसको कंफर्म नहीं हो पाया था..ट्रेन के अंदर नवाज फर्स्ट क्लास में बैठे हुए है और उनके ठीक पीछे सेकंड क्लास की भीड़ नजर आ रही है जो की पूरी तरह से बेखबर है कि जाली के उस पार सुपरस्टार नवाज़ुद्दीन सिद्धकी बैठे.

आखिर लोकल का सहारा क्यों लेना पड़ा

दरअसल नवाज उद्दीन सिद्दीकी मीरा रोड पर शूटिंग कर रहे थे और उन्होंने एक न्यूज़ चैनल को टाइम दे रखा था उनके चैट शो में पहुंचने का. न्यूज़ चैनल ने नवाज से 45 मिनट मांगे थे जबकि नवाज सिर्फ 20 मिनट ही निकाल सकें और अपना टाइम सेव करने के लिए नवाज ने रोड से जाना सही नहीं समझा इसलिए वह लोकल ट्रेन में सवार हुए.

मीरा रोड वहीं स्टेशन है जहां पर नवाज अपने स्ट्रगल days में रहा करते थे और उनको यहां के बारे में हर चीज पता है कौन सी ट्रेन किस प्लेटफार्म पर आती है, टिकट कहां मिलता है हर चीज से वाकिफ है नवाज.

तो इस तरह से नवाज ने अपने किए हुए कमिटमेंट को पूरा किया लोकल ट्रेन के सहारे.