Tiger Shroff की जिंदगी में नई Disha ने दस्तक दी
Tiger Shroff की जिंदगी में नई Disha ने दस्तक दी पुरानी दिशा को रिप्लेस किया नई दिशा ने/ पहले भी दिशा थी और अब भी दिशा है/
खबरों के मुताबिक टाइगर श्रॉफ कि जिंदगी में नई दिशा आ गई है जिसका पूरा नाम है दिशा धनुका /बताया जा रहा है कि टाइगर श्रॉफ और दिशा धनुका एक दूसरे को डेट कर रहे हैं पिछले डेढ़ साल से/
दिशा धनुका ना तो कोई मॉडल है ना कोई एक्ट्रेस बल्कि बताया जा रहा है कि वह एक प्रोडक्शन हाउस में सीनियर पोस्ट पर काम कर रही हैं और वहीं पर रहते हुए उनकी मुलाकात टाइगर श्रॉफ से हुई थी जिसके बाद धीरे-धीरे दोनों में गहरी दोस्ती हो गई है और दोस्ती प्यार में बदल गई है/ बताते हैं कि दिशा धनुका टाइगर श्रॉफ को मदद करती हैं स्क्रिप्ट चुनने में और भी दूसरे पहलुओं पर टाइगर के लिए मार्गदर्शन करती हैं/
अपने रिश्ते को लेकर ना तो टाइगर श्रॉफ और ना ही दिशा धनुका कोई रोशनी डाल रहे हैं/ ना तो मना कर रहे हैं और ना ही कबूल रहे हैं अपने रिश्ते को लेकर/ सूत्रों के मुताबिक पिछले डेढ़ साल से टाइगर और दिशा एक दूसरे को डेट करते आ रहे हैं चोरी चोरी/
दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ का रिश्ता पिछले साल जुलाई के महीने में ब्रेकअप के साथ सबके सामने आया था
पिछले साल जुलाई के महीने में दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ के ब्रेकअप की खबरें सबके सामने आई थी और सभी बहुत आश्चर्यचकित रह गए थे इस बात को सुनकर कि दोनों में ब्रेकअप हो गया है/ जबकि पिछले दिनों टाइगर और दिशा पटानी एक साथ फिर नजर आए थे/
यह कयास लगाया जा रहा था कि शायद दोनों में एक बार फिर से पैचअप हो गया है लेकिन ऐसा नहीं है दोनों सिर्फ दोस्त बनकर रह रहे हैं उसके आगे नहीं क्योंकि दिशा पटानी की जिंदगी में कोई और शख्स आ चुका है और अब टाइगर श्रॉफ की जिंदगी में भी दिशा नजर आ रही है/
टाइगर श्रॉफ की माने तो वह अभी भी अपने को सिंगल ही बता रहे हैं/ ठीक वैसे ही जैसे उन्होंने कभी भी अपने और दिशा पटानी के रिश्ते पर कभी मुहर नहीं लगाई थी जबकि दोनों का रिश्ता किसी से छुपा नहीं था /ठीक उसी तरह से टाइगर अपने इस नए रिश्ते पर भी मोहर लगाने को तैयार नहीं हो रहे/