Skip to content

फेसबुक पर ब्लैक मेलिंग का नया तरीका

फेसबुक पर ब्लैक मेलिंग का नया तरीका |शिकार होने से बचाइए खुद को| हो जाइए सावधान

फेसबुक पर ब्लैक मेलिंग का नया तरीका |शिकार होने सेबचाइए खुद को |हो जाइए सावधान अश्लीलता के जरिए कर रहे हैं ब्लैकमेल लोगों को|

आजकल एक नया तरीका निकाला है ब्लैकमेलिंग का फ्रॉड लोगों ने |फेसबुक पर दोस्ती करते हैं लड़की बनकर और उसके बाद फेसबुक पर आपको मैसेज भेजते हैं दोस्ती करने का| व्हाट्सएप पर बात करने के लिए कहते हैं| व्हाट्सएप नंबर शेयर करने के लिए आपको मनाते हैं और अगर आप व्हाट्सएप नंबर नहीं शेयर करते हैं तो फेसबुक कॉल करके आपको अपने जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं|ऐसे फ्रॉड लोगों से हो जाइए सावधान वरना बदनामी के साथ-साथ जेब भी ढीली करनी पड़ सकती है|

साइबर क्राइम में लगातार इस तरह के केसेस दर्ज हो रहे हैं

साइबर क्राइम में बहुत सारे ब्लैक मेलिंग के केस दर्ज हो रहे हैं जहां पर पहले तो कोई लड़की आपसे फेसबुक पर दोस्ती करती है| फिर रात में फेसबुक कॉल करती है और अगर आपने उस कॉल को उठा लिया गलती से  तो सामने एक न्यूड लड़की नजर आती है जो आपसे अश्लील बातें करना शुरू करती है| जब तक आप समझ सके तब तक आपकी रिकॉर्डिंग हो चुकी होती है यानी कि आपका चेहरा रिकॉर्ड हो चुका होता है| जिसको फौरन ही फ्रॉड करने वाले गैंग के लोग आपके चेहरे को morph करके किसी न्यूड लड़के के चेहरे से बदल कर  आपके और उस लड़की के स्क्रीनशॉट खींच कर आप को भेजना शुरू कर देते हैं|

कोई भी हो वह परेशान हो जाएगा अपने साथ इस तरह की हरकत देखकर|  इसके बाद ब्लैकमेलर ब्लैकमेल करना शुरू करते हैं कि उनके बैंक में पैसे ट्रांसफर करें वरना आपके फेसबुक पर यूट्यूब पर और दूसरे सोशल साइट्स पर आपका और लड़की का न्यूड फोटो या वीडियो शेयर कर देंगे|

कुछ वक्त से साइबर क्राइम में इस तरह के तमाम केस दर्ज हो रहे हैं जहां पर इसी तरह की केस सामने आए हैं

बहुत सारे लोग अपनी इज्जत को बचाने के लिए इन फ्रॉड करने वाले लोगों के शिकार हो चुके होंगे| हो सकता है बहुत सारे लोगों ने पैसे देकर भी  अपनी जान छुड़ाई हो लेकिन इसका इलाज है और वह है अगर आपके साथ भी ऐसा हादसा भूले से पेश आ जाए तो घबराइए नहीं बल्कि साइबर सेल में जाकर शिकायत करिए जिससे fraudsters को पकड़ा जा सके और उन्हें सजा मिल सके|

आपको एक और काम करना है कि फेसबुक पर किसी भी अनजान लोगों से दोस्ती ना करें और अगर कोई अनजान शख्स आपको वीडियो कॉल करता भी है तो उसकी कॉल ना उठाएं वरना आप भी इन fraudsters का शिकार हो सकते हैं|