Skip to content

निशा रावल लॉकअप की पहली कंटेस्टेंट बनी

निशा रावल लॉकअप की पहली कंटेस्टेंट बनी, 27 फरवरी से शुरू होगी कार्रवाई.

कंगना राणावत का शो लॉकअप जिसको produce किया है ALT BALAJI और MX PLAYER ने, इस शो की पहली कंटेस्टेंट निशा रावल के तौर पर सामने आई है.माना जा रहा है कि लॉकअप शो अपने में पहले तरीके का शो होगा, ऐसा शो आज तक लोगों ने नहीं देखा होगा लेकिन कुछ का मानना है कि यह शो बिग बॉस से इंस्पायर्ड है.

पहली बार कंगना राणावत किसी रियलिटी शो को होस्ट कर रही हैं.इस शो के लिए जो सबसे पहला नाम रिवील हुआ वह निशा रावल का है. सोशल मीडिया पर निशा रावल का लॉक अप वीडियो पोस्ट करके ऐलान किया गया कि लॉकअप की पहली कैदी हैं निशा रावल.

निशा रावल ने टीवी इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया उनका सीरियल मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की काफी पॉपुलर हुआ, उन्होंने अपने पति करण मेहरा के साथ नच बलिए सीजन फाइव में भी पार्टिसिपेट किया था.फिल्म रफूचक्कर से अपना फिल्मी करियर शुरू किया, उसके बाद उन्होंने फिल्म हंसते-हंसते की. फिल्मों में बहुत ज्यादा सक्सेस नहीं मिली लेकिन छोटे पर्दे पर बड़ा नाम बन कर उभरी निशा रावल.

करण मेहरा से निशा रावल ने शादी की थी 2012 में. इन दोनों के रिश्ते की खटास दुनिया के सामने आई जब निशा रावल ने करण मेहरा के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट दर्ज की थी डोमेस्टिक वायलेंस की ,इसके बाद करण मेहरा को गिरफ्तार किया गया था, बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया था. निशा रावल के मुताबिक करण मेहरा का कहीं और भी अफेयर चल रहा था जिसकी वजह से दोनों के रिश्ते में खटास पैदा हुई थी.

कंगना राणावत पहली बार रियलिटी शो होस्ट कर रही हैं

कंगना राणावत पहली बार किसी रियलिटी शो को होस्ट कर रही हैं. लॉकअप रियल्टी शो में अभी तक जो दर्शकों को समझ में आ रहा है वह यह है कि सारे कंटेस्टेंट लॉक अप नुमा सेट पर कैद होंगे और कंगना राणावत किसी थानेदार की तरह ही उनसे पूछताछ या उनको टास्क देंगी.

शो हिट हो इसके लिए कंगना राणावत और एकता कपूर दोनों दिल्ली में बंगला साहिब गुरुद्वारे में भी मत्था टेकने गई थी.कंगना राणावत हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. यही वजह है कि लॉकअप शो कंगना राणावत के नाम से ही सुर्खियों में आ गया है. अब जब यह टेलीकास्ट होगा तब दर्शक ही फैसला करेंगे इस लॉकअप में रहने का या फिर लॉकअप से रिया होने का.