Skip to content

सलमान खान धमकी मामले में कोई नया डेवलपमेंट नहीं

सलमान खान धमकी मामले में कोई नया डेवलपमेंट नहीं मामला जहां से शुरू हुआ था आज भी वहीं खड़ा है

सलमान खान धमकी मामले में कोई नया डेवलपमेंट नहीं मामला जहां से शुरू हुआ था आज भी वहीं खड़ा है|  पुलिस को नहीं मिल रहा कोई सुराग|

सलीम खान सलमान खान को जो धमकी भरा लेटर मिला था जिसमें उनको जान से मारने की धमकी मिली थी जिसके बाद मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच दोनों ही इस केस में सक्रिय हो गए थे और छानबीन जोर शोर से शुरु हो गई थी लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार अभी तक सलमान धमकी मामले में कुछ हासिल नहीं हो पाया है|

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य महाकाल को क्राइम ब्रांच ने पुणे से arrest किया था जिस से जानकारी मिली थी की सलमान खान और सलीम खान को धमकी देने वाला शक्स vikram barad है  है और वही लेटर लेकर गया था सलीम खान के पास|

पुलिस को गुमराह किया

vikram barad और बिश्नोई गैंग के दूसरे मेंबर्स को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच ने तीन टीमें बनाई जिसमें से एक टीम को वाडा, एक को पालघर और एक को राजस्थान भेजा गया |महाकाल के मुताबिक बिश्नोई गैंग के तीनों मेंबर में vikram barad भी शामिल था वह लोग पालघर में रहते हैं और एक फैक्ट्री में काम करते हैं |जब क्राइम ब्रांच की टीम ने पूरी इंक्वायरी की तो पता चला कि महाकाल ने सिर्फ इस पूरी तहकीकात को भटकाने के लिए एक गलत कहानी गढ़ी थी जबकि वह तीनों पहले से ही arrest थे हैं और जेल में बंद हैं चोरी और हथियार सप्लाई करने के मामले में|

पिछले महीने काफी मेहनत करने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम खाली हाथ लौटी और इस नतीजे पर पहुंची की महाकाल ने मिसलेड किया पुलिस को और इस तरह से सलमान खान धमकी मामले में कोई भी नया डवलपमेंट नहीं हो सका है|

पिछले दिनों सलमान खान को हथियार रखने के लिए लाइसेंस दे दिया गया है उनकी जान के खतरे को देखते हुए जो कि उन्हें बिश्नोई गैंग की तरफ से मिल रही धमकियों के आधार पर दिया गया है|

1 thought on “सलमान खान धमकी मामले में कोई नया डेवलपमेंट नहीं”

Comments are closed.