राजू को याद नहीं किया किसी ने उनके जाते ही उनके अपनों ने भुला दिया
राजू को याद नहीं किया किसी ने उनके जाते ही उनके अपनों ने भुला दिया |जिसकी वजह से सब हंसा करते थे उसके लिए 2 मिनट का मौन भी नहीं रखा गया|
कहावत तो सुनी होगी कि इंसान के जाने के बाद लोग ऐसा मुंह फेरते हैं जैसे कभी उससे मिले ही ना हो यह बात बिल्कुल सही बैठती है राजू श्रीवास्तव पर|
raju srivastava के दुनिया से चले जाने के बाद उनके अपने जिनके बीच वह हमेशा रहते थे किसी ने भी इतनी भी जहमत नहीं उठाई कि 2 मिनट का मौन ही रख ले raju की याद में| अपनी ही मौज मस्ती में डूबे रहे बॉलीवुड के लोग किसी को भी याद नहीं आई राजू की|
कितनी आसानी से सब ने भुला दिया राजू श्रीवास्तव को
जिस दिन raju srivastava का देहांत हुआ पूरी दुनिया में उनके चाहने वालों ने शोक मनाया लेकिन वहीं बॉलीवुड ने ऐसी नजर फेरी जिसको कहते हैं तो तोता चश्मा होना|
21 सितंबर को राजू श्रीवास्तव की सुबह डेथ हुई और उसी दिन शाम को मुंबई में फिल्म CHUP (चुप) का एक बड़ा इवेंट रखा गया जहां पर सनी देओल, करण देओल आर बालकी पूजा भट्ट अश्मित पटेल वहीदा रहमान ahmad khan अनीस बजमी और भी बहुत सारे दिग्गज मौजूद थे| तकरीबन डेढ़ घंटे तक इवेंट चला लेकिन किसी ने भी एक बार भी राजू को याद नहीं किया| हर कोई अपनी ही धुन में मस्त रहा किसी को भी राजू श्रीवास्तव की याद नहीं आई| किसी ने भी एक बार भी यह नहीं सोचा कि आज सुबह ही राजू हमें छोड़ कर गए हैं चलो उनकी याद में 2 मिनट का मौन रखले इवेंट को शुरू करने से पहले|
माधुरी दीक्षित का भी इवेंट था उन्होंने भी याद नहीं किया
ठीक दूसरे दिन यानी कि 22 सितंबर को माधुरी दीक्षित की film Maja ma का ट्रेलर लॉन्च था वहां पर भी किसी ने इतनी जहमत नहीं उठाई की अपने चहेते गजोधर भैया को 2 मिनट की श्रद्धांजलि दे दी जाए जबकि वहां पर माधुरी दीक्षित गजराज राव सृष्टि और भी कई दिग्गज मौजूद थे लेकिन यहां भी सब अपने ही मौज में मस्त नजर आए किसी को भी 1 मिनट भी raju srivastava की याद नहीं आई|
राजू श्रीवास्तव जिन्होंने अपना बहुत ही यादगार सफर बॉलीवुड के साथ तय किया है उन्हें यूं भुला दिया जाएगा यह किसी ने सोचा नहीं था शायद राजू ने भी नहीं सोचा होगा कि उनके जाने के बाद उनका अपना परिवार जिसे बॉलीवुड कहते हैं वह यू मुंह फेर लेगा |किसी ने सही कहा है कि बॉलीवुड में सिर्फ चढ़ते सूरज को ही सलाम किया जाता है|