इंदिरा गांधी को ना राजीव गांधी को हां कहा था नूरजहां ने
इंदिरा गांधी को ना राजीव गांधी को हां कहा था नूरजहां ने वह मशहूर गायिका जिन्होंने अपनी अदाकारी और अपनी आवाज के दम पर सभी के दिलों पर राज किया |जिनकी आवाज सुनने के लिए हर कोई बेताब रहता था उन्होंने अपनी आवाज सुनाने के लिए इंदिरा गांधी को मना कर दिया था लेकिन राजीव गांधी को मना ना कर सकी थी|
noor jahan अपने नाम के मुताबिक ही पूरे जहां में नूर फैलाया करती थी हर कोई उनकी खूबसूरती पर फिदा था उनकी आवाज सबके सर पर चढ़कर बोलती थी |
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने काफी काम किया बहुत मशहूर गाने भी गाए लेकिन बाद में वह पाकिस्तान चली गई थी और वहीं पर अपनी जिंदगी नए सिरे से शुरू की थी |नूरजहां की बेटियों ने अपने इंटरव्यू के दौरान बहुत ही यादगार किसका शेयर किया था अपनी मां नूरजहां और स्वर्गीय इंदिरा गांधी का जिसको सुनने के बाद आपको इस बात का एहसास हो जाएगा कि कलाकार हमेशा ही अपने दिल की आवाज सुनते हैं| वह कभी किसी के दबाव में नहीं आता ऐसे ही कुछ हुआ था नूरजहां के साथ भी जिन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनके मुंह पर इंकार कर दिया था|
बात उस वक्त की है जब काफी अर्से के बाद नूरजहां पाकिस्तान से हिंदुस्तान आई थी
उनके इस्तकबाल में पूरी फिल्म इंडस्ट्री एयरपोर्ट पर पहुंच गई थी उनको लेने के लिए| दिलीप कुमार साहब जो काफी करीबी दोस्त थे नूरजहां के उन्होंने उनको देखते ही गले लगा लिया था बेहद खुश थी हिंदुस्तान आकर नूरजहां|
नूरजहां के सभी दीवाने थे एक अलग ही शख्सियत की मालकिन थी उन्होंने अपना अलग रुतबा बना रखा था| उनके आने पर तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमद् स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने उन्हें अपने निवास पर चाय के लिए आमंत्रित किया उनका आमंत्रण पाकर नूरजहां उनके साथ चाय पीने उनके निवास पर पहुंची बहुत सारी बातें हुई दोनों के बीच|
अब नूरजहां सामने बैठी हो तो भला किसी का भी दिल मचल सकता है उनकी आवाज सुनने के लिए ऐसे ही कुछ था इंदिरा गांधी के साथ में उन्होंने रिक्वेस्ट की नूरजहां से कि वह उन्हें अपनी आवाज में कोई उनका गाया हुआ गाना सुना दे लेकिन नूरजहां ने इंदिरा गांधी की रिक्वेस्ट को पूरा करने से मना कर दिया उन्होंने बड़ी विनम्रता से कहा कि उन्होंने उनको मेहमान के तौर पर बुलाया है इसलिए वह यहां पर मेहमान के तौर पर आई हैं ना कि गायिका के तौर पर उस लिहाज से उनकी यह रिक्वेस्ट पूरी नहीं कर सकती और इस तरह से नूरजहां ने एक प्रधानमंत्री के रिक्वेस्ट को पूरा करने से इंकार कर दिया था|
उन्होंने बाद में उन्होंने राजीव गांधी की रिक्वेस्ट को सर आंखों पर रखा
इंदिरा गांधी को मना करने के बाद नूरजहां ने राजीव गांधी की रिक्वेस्ट को मना नहीं किया था
काफी वक्त के बाद राजीव गांधी ने पाकिस्तान का दौरा किया था और उनके स्वागत के लिए एक शानदार पार्टी रखी गई थी जहां पर नूरजहां भी मौजूद थी |नूरजहां से मिलने के बाद राजीव गांधी ने भी उनकी आवाज सुनने की रिक्वेस्ट की इस बार नूरजहां ने राजीव गांधी को निराश नहीं किया उन्होंने राजीव गांधी की request पर अपनी जादुई आवाज का जादू बिखेरा उस महफिल में एक नहीं बल्कि 2 गाने गाए उन्होंने |
राजीव गांधी उनसे पूछे बिना ना रह सके की आपने इंदिरा गांधी को मना कर दिया था गाना सुनाने से और हमारे कहने पर आपने गाना सुना दिया| इस पर नूरजहां ने राजीव गांधी को जो रिप्लाई दिया वह दिल को छूने वाला था उन्होंने कहा कि जब इंदिरा गांधी ने उनसे गाने के लिए कहा था तो उस वक्त वह उनकी मेहमान थी और जब आपने मुझसे गाने के लिए कहा तो आप मेरे मेहमान थे और मेहमानों को मना नहीं किया जा सकता उस लिहाज से मैंने आपके लिए गाना गाया|