ब्लू ड्रेस मैं नोरा फतेही ने कराया कातिलाना फोटोशूट हर अदा उनकी कातिलाना लग रही थी
ब्लू ड्रेस मैं नोरा फतेही ने कराया कातिलाना फोटोशूट हर अदा उनकी कातिलाना लग रही थी| फोटोशूट में देखकर उनको हर कोई दीवाना हो जाएगा नोरा का|
नोरा फतेही ने अपना नया फोटो शूट कराया जिसमें वह सर से लेकर पांव तक ब्लू ड्रेस में नजर आ रही हैं |एक अलग ही लुक नजर आ रहा है nora fatehi का फोटो शूट में|
अलग अलग अंदाज मैं पोज देती हुई नजर आई नोरा फतेही |हर पोज में उनकी दिलकश अदाएं दर्शकों का दिल लुभा रही थी|
इलेक्ट्रिक ब्लू कलर की ड्रेस जो कि डीप नेक ऑफ शोल्डर टॉप जिसमें उनका क्लीवेज नजर आ रहा है |गले में इलेक्ट्रिक ब्लू कलर का नेकलेस पहन रखा है |टाइट ट्रांसपेरेंट slaks और पांव में इलेक्ट्रिक ब्लू कलर के ही हाई बूट्स पहन रखे हैं|
उंगलियों में भी इलेक्ट्रिक ब्लू कलर की फिंगर रिंग्स पहन रखी है और अपने बालों को ढीला खोल रखा है | सब कुछ मिलाकर नोरा फतेही का लुक देखने में कयामत ढा रहा है|
काफी समय से खूब सुर्खियों में हैं नोरा फतेही
नोरा फतेही पिछले काफी समय से खूब सुर्खियां बटोर रहीं है |अभी हाल ही में फीफा वर्ल्ड कप में जो कतर में हुआ था उसके फाइनल में उनका डांस परफॉर्मेंस था जिसको पूरी दुनिया ने देखा और नोरा फतेही के लिए यह किसी बड़े अवार्ड से कम नहीं था कि उन्हें फीफा वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट में उसके फाइनल में परफॉर्म करने को का मौका मिला|
नोरा फतेही के परफॉर्मेंस को सभी ने सराहा फीफा वर्ल्ड कप में |हर किसी को नोरा फतेही का डांस हमेशा की तरह बहुत हटकर लगा|
जैकलीन फर्नांडिस को लेकर भी नोरा फतेही काफी सुर्खियों में आ गई है उन्होंने जैकलीन फर्नांडिस पर पलटवार करते हुए उनके ऊपर मानहानि का केस दर्ज कराया है| जैकलीन फर्नांडिस ने नोरा फतेही पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ घोटाले में जैकलिन फर्नांडीस accused के तौर पर फंस गई हैं लेकिन जबकि उन्हें पहले विटनेस के तौर पर ईडी ने इंवॉल्व किया था|
विटनेस के तौर पर ही नोरा फतेही भी इस केस में थी लेकिन बाद में जैकलीन फर्नांडिस को ईडी ने accused बना दिया |जिसके बाद जैकलीन फर्नांडिस ने नाम लेते हुए कहा था कि नोरा फतेही को vitness के तौर पर लिया जा रहा है उन्होंने भी चंद्रशेखर से महंगे गिफ्ट लिए थे| इसी बात पर नोरा फतेही जैकलीन फर्नांडिस पर मानहानि का case किया है| इसी को देखते हुए filmi जानकारों के मुताबिक बहुत अरसे के बाद बॉलीवुड में खुल्लम-खुल्ला कैटफाइट देखने मिल रही है|