Nora Fatehi Goa Train Trip
Nora Fatehi Goa Train Trip चीखे निकल गई थी ट्रेन में नोरा फतेही की/ बहुत लंबी लंबी डिगे मार रही थी अपनी दोस्तों के सामने लेकिन उनकी सारी हेकड़ी निकल गई ट्रेन में/
नोरा फतेही Canada से आई है बॉलीवुड में काम करने के लिए और उन्होंने ट्रेन का सफर न के बराबर किया है हिंदुस्तान में/ मुंबई के अंदर तो उन्होंने अपना चेहरा छुपा कर कई बार ट्रैफिक से बचने के लिए लोकल ट्रेन का और मेट्रो का सहारा लिया है लेकिन उनका कोई पहचान नहीं पाया कभी और अगर उनका कोई पहचान लेता तो यकीनंन उनसे मिलने के लिए काफी भीड़ इकट्ठा हो जाती/ इसलिए नोरा फतेही ने हमेशा ही अपना चेहरा छुपा कर ही ट्रेन में सफर किया है मुंबई में/
उनके मुल्क से उनके करीबी दोस्त हिंदुस्तान आए तो नोरा फतेही ने अपनी दोस्तों के साथ गोवा जाने का प्लान बनाया और अपने दोस्तों के सामने अपनी ऊंची रखने के लिए उन्होंने कहा कि हम लोग ट्रेन से चलेंगे /मेरा हिंदुस्तान है यहां मैं सब जानती हूं और ट्रेन का सफर बहुत शानदार है गोवा का मुंबई से /उनके दोस्त उन पर यकीन करते हुए ट्रेन से चलने को तैयार हो गई मुंबई से गोवा ट्रिप के लिए/
ट्रेन में नोरा फतेही की चीखे निकल पड़ी
दरअसल कुछ यूं हुआ कि नोरा फतेही ट्रेन में गोवा जाने के लिए सवार थी /अचानक से नोरा फतेही की चीखे निकलने लगी क्योंकि ट्रेन में जहां वह बैठी थी उनकी सीट के ऊपर एक बहुत मोटा सा चूहा आ गया और चूहा काफी मोटा था/ जिसको देखकर नोरा फतेही की डर के मारे बुरा हाल हो गया और वह चीखती हुई अपने एसी कंपार्टमेंट से बाहर निकल गई और दरवाजे पर जाकर खड़ी हो गई/
ट्रेन का सफर शुरू हुआ था और ऐसे में गोवा पहुंचने में 10 से 11 घंटे और बचै थे/ ऐसे में अब इतनी देर तक ट्रेन के दरवाजे पर तो नहीं खड़े हुआ जा सकता था/ ट्रेन के अंदर चूहे का डर/ काफी कशमकश में बीता नोरा फतेही का वह सफर मुंबई से गोवा का/
हमेशा ही नोरा फतेही को स्पेशल नंबर्स के लिए ही याद किया गया लेकिन अब उन्हें अच्छे और main लीड में रोल ऑफर होने लगे हैं/ फिल्म क्रैक में विद्युत जामवाल के अपोजिट उन्हें अच्छा बड़ा ब्रेक मिला और अब जल्दी उनकी एक और नई फिल्म आने वाली है कुणाल खेमू के साथ इसका नाम है मजगांव एक्सप्रेस इस फिल्म में भी नोरा फतेही main lead में नजर आएंगी/