नोरा फतेही कोरोना होने पर भी निकली घर से! नोरा ने अपील की है कि अफवाह ना फैलाएं .
अपने सभी fans से नोरा फतेही ने अपील की, कि वह गलत पिक्चर सर्कुलेट ना करें उनको बदनाम ना किया जाए
क्योंकि जब से नोरा कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं उसके बाद से कुछ पिक्चर्स सर्कुलेट हो रही है सोशल मीडिया पर जिसमें कहा जा रहा है की कोरोना होने के बाद भी नोरा फतेही अपने घर से बाहर निकली हैं.. इवेंट्स पर गई हैं..
जिसका नोरा फतेही ने खंडन किया है.. उन्होंने कहा है कि यह पिक्चर्स पुरानी है और उन्हें नया बताकर सर्कुलेट किया जा रहा है सोशल मीडिया पर ..जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है ..इसी वजह से नोरा फतेही को अपने फैंस के लिए मैसेज देना पड़ा कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.. जबकि वह अपने घर पर क्वॉरेंटाइन है..
कोरोना पॉजिटिव हुई नोरा फतेही..
कोरोना पॉजिटिव हुई नोरा फतेही.. पिछले काफी समय से नोरा अपने नए म्यूजिक एल्बम ”नाच मेरी रानी” के प्रमोशन में बिजी रहे.. कोई ऐसा प्लेटफार्म उन्होंने नहीं छोड़ा टीवी का जहां पर नोरा ने अपने म्यूजिक एल्बम को promote ना किया हो ..दिन रात नोरा फतेही बिजी रही ”नाच मेरी रानी” में इस बीच उन्हें कब और कहां कोरोना वायरस हो गया उन्हें पता नहीं चला और
जैसे ही उनको अपने अंदर कोरोना के सिम्टम्स नजर आने लगे नोरा ने खुद को घर पर ही क्वॉरेंटाइन कर लिया और वह डॉक्टर की देखरेख में अपना इलाज घर पर ही करा रही हैं और बीएमसी के सारे रूल्स फॉलो कर रही हैं जो कोरोना की गाइडलाइंस के तहत आते हैं..एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते नोरा ने अपील भी की है के पिछले दिनों जितने लोग भी उनके संपर्क में आए हैं .सब अपना कोविड-19 टेस्ट करा ले..