एकनाथ शिंदे गुट के 16 विधायकों को नोटिस जारी डिप्टी स्पीकर कार्यालय ने बागी विधायकों को समन जारी किया
एकनाथ शिंदे गुट के 16 विधायकों को नोटिस जारी डिप्टी स्पीकर कार्यालय ने बागी विधायकों को समन जारी किया| बागी विधायकों को नोटिस जारी कर 27 जून की शाम 5:30 बजे तक जवाब देने के लिए कहा |अनुपस्थित रहने पर लिखित जवाब देने के लिए कहा गया|
सूत्रों के मुताबिक बागी एकनाथ शिंदे ग्रुप डिप्टी स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खरिज होने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का जा सकते हैं |
महाराष्ट्र का सियासी घमासान चुनाव आयोग पहुंचा
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिंदे कैंप ने नया दल बनाया है जिसका खुलासा बागी विधायक दीपक केसरकर ने किया उनके मुताबिक एकनाथ शिंदे कैंप ने नया दल बनाया है जिसका नाम शिवसेना बालासाहेब दिया गया है|
इस बात की जानकारी सामने आने के बाद शिवसेना की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है नए दल के नाम को लेकर|
उद्धव ठाकरे ने आयोग में एकनाथ शिंदे ग्रुप के खिलाफ आपत्ति जताई|शिवसेना ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा शिंदे गुट ‘बाला साहब’ और ‘शिवसेना’ का नाम इस्तेमाल नहीं कर सकता|एकनाथ शिंदे द्वारा बागी विधायकों के साथ शिवसेना (बाला साहब) नाम की पार्टी बनाने की आशंका है|
राज्य में प्रदर्शन जारी
नवी मुम्बई मे शिवसेना बंड खोर विधायक ने एकनाथ शिन्दे का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया|
नागपुर मैं भी एकनाथ शिंदे के समर्थकों ने पोस्टर लगाए थे जिसमें अपना समर्थन जताया था एकनाथ शिंदे के लिए जिसके बाद वहां पर शिवसैनिक गुस्से में आ गए और उन्होंने एकनाथ शिंदे के समर्थन में लगाए गए पौधों को हार दिया पोस्टर्स को फाड़ दिया और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने इस तरह के पोस्टर आगे लगाए तो उसे भी इसी तरह फाड़ दिया जाएगा|
मुम्बई में धारा 144 लगाया गया है।
महाराष्ट्र में हो रही राजनीति को देखते हुए मुम्बई में धारा 144 लगाया गया है। सभी राजनीतिक कार्यालय और मंत्री MLA, MP , और पार्षद के कार्याल की भी सुरक्षा बढ़ाने का आदेश मुम्बई cp ने किया है। साथ ही किसी भी प्रकार के विरोधाभास वाले पोस्टर बेनर लगाने पर भी पाबंदी लगाई गई है।