Skip to content

सिंगर सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड में एक शख्स गिरफ्तार

सिंगर सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड में एक शख्स गिरफ्तार देहरादून से

सिंगर सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड में एक शख्स गिरफ्तार देहरादून से| पंजाब के सिंगर सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल आरोपियों की मदद करने वाले एक शख्स को देहरादून से किया गिरफ्तार गया|

देहरादून एसटीएफ और पंजाब एसटीएफ पुलिस ने संयुक्त एक्शन के दौरान देहरादून के पटेलनगर पुलिस के साथ मिलकर शिमला बाईपास में घेराबंदी की थी जहां पर सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल आरोपियों की मदद करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया |एसटीएफ पंजाब पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर रही है| हेमकुंड साहिब यात्रा के नाम पर अभियुक्त ने राज्य में प्रवेश किया था|

सिंगर सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड में पिता ने दर्ज कराई f.i.r.

पंजाब सिंगर सिधू मूसेवाला हत्याकांड में  पुलिस ने मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के बयान पर सदर थाना मानसा में एफआईआर दर्ज की है।

पिता ने शिकायत में कहा कि उनके बेटे को कई गैंगस्टर फिरौती के लिए फ़ोन पर धमकियां भेजते थे । रविवार को मेरा बेटा अपने घर से दो दोस्तों गुरविंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह के साथ थार गाड़ी से निकला था। बुलेट प्रूफ़ फ़ॉरचूनर गाड़ी और गनमैन वो साथ लेकर नहीं गया।

मैं उसके पीछे पीछे उसके सरकारी गनमैन लेकर दूसरी गाड़ी से गया था.. रास्ते में मैने एक कोरोला गाड़ी को मेरे बेटे की थार का पीछे करते देखा जिसमें चार लोग सवार थे। मेरे बेटे की थार जब जवाहर के गांव की फिरनी ( बाहरी रास्ता) के पास पहुंची तो वहां एक सफ़ेद रंग की बुलेरो गाड़ी पहले से खड़ी इंतज़ार कर रही थी। मेरे बेटे की थार उस बुलेरो गाड़ी के सामने पहुँची चारों लोग ने थार पर अंधाधुंध गोलियां चलाई|

न्यायिक आयोग का गठन किया  

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में न्यायिक आयोग का गठन किया| सिद्धू की हत्या की जांच के लिए पंजाब और हरियाणा HC के मौजूदा जज के तहत न्यायिक आयोग गठित किया।

सिद्दू मूसेवाला मर्डर केस में तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई से भी पूछताछ हुई| लॉरेंस बिश्नोई वही शख्स है जिसने सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी थी तिहाड़ जेल में बंद है लॉरेंस बिश्नोई और सिद्धू मूसेवाला मर्डर मामले में जेल के अंदर बंद लाने विश्नोई से पूछताछ की गई है|

हत्या पर राजनीति गरमाई

जम्मू कश्मीर के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने कहा सिद्धू मूसे वाला हत्या में मुख्य आरोपी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को बनाया जाना चाहिए उनके खिलाफ FIR होनी चाहिए|

जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने अंतरराष्ट्रीय गायक सिद्धू मूसेवाला के हत्या के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है और कहा की कलाकारी करना अलग बात है लेकिन सरकार चलाने के लिए भगवंत मान को अभी तुजर्बे की कमी है और ऐसी सरकार से पंजाब का भविष्य खतरे में है|