Skip to content

पलक तिवारी ने इब्राहिम संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी

पलक तिवारी ने इब्राहिम संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी दोनों साथ में नजर आए थे

पलक तिवारी ने इब्राहिम संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी दोनों साथ में नजर आए थे, जिसके बाद दोनों के अफेयर के चर्चे आम हुए.

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं फिल्म ”Rosie:The Saffron Chapter” के साथ.. फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है.आमतौर पर देखा गया है कि जब कोई  स्टार किड बॉलीवुड में डेब्यू करता है तो कोई रोमांटिक मूवी के साथ ही डेब्यू होता है लेकिन पलक तिवारी ने रोमांटिक मूवी साइन करने के बजाए साइकोलॉजिकल थ्रिलर से डेब्यू करना पसंद किया है.

किसी आम लव स्टोरी के साथ बॉलीवुड मैं डेब्यु नहीं करना चाहती थी पलक.. उनका मानना है कि वह अपनी पहली फिल्म से दुनिया को अपनी एक्टिंग के जौहर दिखाना चाहती हैं, इसीलिए उन्होंने अपने डेब्यू के लिए बहुत ही चैलेंजिंग रोल एक्सेप्ट किया.

इब्राहिम अली खान के साथ रिश्तो पर पहली बार पलक तिवारी ने उठाया पर्दा

पिछले दिनों इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी के अफेयर के चर्चे तेजी से आम हुए थे, जब दोनों एक साथ बांद्रा के रेस्टोरेंट में लेट नाइट नजर आए थे और पपराजी कैमरे के सामने दोनों ही अपना चेहरा छुपाते दिखाई दिए थे.

उसके बाद से दोनों के बीच अफेयर है ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी लेकिन पलक तिवारी ने अपने और इब्राहिम के रिश्ते पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि दोनों के बीच ऐसा कुछ नहीं है, दोनों अच्छे दोस्त हैं और उससे ज्यादा कुछ नहीं.

पलक ने आगे कहा कि अभी वह बहुत यंग है किसी भी रिलेशन में आने के लिए, उनका सारा ध्यान अपने कैरियर पर है.और अपनी फैमिली पर, फिलहाल अभी किसी के साथ भी अफेयर से बहुत दूर हैं..

मां श्वेता तिवारी से होता है कंपैरिजन

श्वेता तिवारी को काफी लंबा वक्त हो चुका है टीवी इंडस्ट्री में और जिस तरह से उन्होंने अपने को मेंटेन रखा है उनकी फैन फॉलोइंग उनकी उम्र के साथ और भी बढ़ती जा रही है..

पलक मानती हैं कि उनका कंपैरिजन उनकी मां के साथ काफी किया जाता है और ऐसा होना स्वाभाविक है क्योंकि उनकी मां श्वेता तिवारी आज भी उतनी ही खूबसूरत है जितनी पहले हुआ करती थी..

पलक अपनी मां की तरह फिल्म इंडस्ट्री के बजाय टीवी इंडस्ट्री से भी शुरुआत कर सकती थी लेकिन उनका मानना है कि टीवी इंडस्ट्री में काम करना उनके बस के बाहर है.. वह सिर्फ अपना कैरियर बॉलीवुड फिल्मों में ही देख रही हैं.

पिता राजा चौधरी के संग रिश्ते संभल रहे हैं

श्वेता तिवारी और राजा चौधरी की जब शादी हुई और कुछ साल के बाद ही दोनों के बीच खटास आनी शुरू हो गई.. राजा चौधरी काफी बीमार रहने लगे दिमागी तौर पर, यही वजह थी कि श्वेता तिवारी से उनके रिश्ते बिगड़ते गए और इसका खामियाजा इनकी बेटी पलक को झेलना पड़ा.

पलक अपने पिता के बिना ही बड़ी हुई लेकिन अब अपने पिता राजा चौधरी के साथ उनके रिश्ते ठीक हो रहे हैं लेकिन वह मानती हैं कि दोनों के रिश्ते में इतना लंबा गैप रहा है की उन्हें पिता संग अपना रिश्ता जीरो से शुरू करना पड़ रहा है..

श्वेता तिवारी की दो नाकाम शादियों पर भी चुप्पी तोड़ी

श्वेता तिवारी ने दो शादियां की और दोनों ही शादियां नाकाम रहीं, उन्होंने पहली शादी राजा चौधरी से की और दूसरी अभिनव कोहली से लेकिन दोनों ही रिश्तो में श्वेता तिवारी को वह प्यार नहीं मिला जिसकी वह हकदार थी.. अपनी मां की दो नाकाम शादियों पर भी पलक तिवारी ने चुप्पी तोड़ी, उन्होंने कहा कि किसी भी रिश्ते के लिए खासतौर से शादी के लिए कभी भी जल्दी नहीं करनी चाहिए..

अगर पार्टनर में जरा भी खराबी देखे तो उसी वक्त उसको छोड़ कर आगे बढ़ जाना चाहिए लेकिन ऐसा होता नहीं है, आमतौर पर औरतें स्ट्रगल करती हैं रिश्तो को संवारने के लिए.उनकी मां श्वेता तिवारी ने भी ऐसा ही किया अपने रिश्ते को सवारने के लिए उन्होंने भी काफी सैक्रिफाइस किए बदले में उन्हें सिर्फ दुख ही मिले..