Skip to content

पलक तिवारी सलमान खान के साथ नजर आएंगी

पलक तिवारी सलमान खान के साथ नजर आएंगी फिल्म भाईजान में

पलक तिवारी सलमान खान के साथ नजर आएंगी फिल्म भाईजान में जिसका पहले नाम था कभी ईद कभी दिवाली लेकिन अब इसका नाम बदलकर भाईजान रख दिया गया है| नाम बदलने के पीछे कई वजह बताई जा रही है जिसमें आम राय यह थी कि टाइटल फिल्म को सूट नहीं कर रहा काफी कन्फ्यूजिंग है| इसकी वजह से आम पब्लिक के दिमाग में फिल्म ठहर नहीं पा रही है इसलिए काफी सोच समझकर इस फिल्म का टाइटल कभी ईद कभी दिवाली से बदलकर सलमान खान को जिस नाम से पब्लिक बुलाती है भाईजान वही नाम रख दिया गया फिल्म का|

बड़ा ब्रेक है पलक तिवारी के लिए क्योंकी सलमान खान की फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करने का मौका मिल रहा है |सूत्रों के मुताबिक पलक तिवारी का ट्रैक सिंगर एक्टर जस्सी गिल के साथ हैं |जबकि पहले कयास लगाया जा रहा था कि शहनाज गिल का ट्रैक जस्सी गिल के साथ है लेकिन सूत्रों ने बताया कि पलक को जस्सी गिल के ऑपोजिट लिया गया है|

मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी है पलक तिवारी जोकि पिछले काफी समय से चर्चा में हैं |खासतौर से इब्राहिम अली अली खान के साथ उनका नाम जोड़ा जा रहा है क्योंकि इब्राहिम अली खान के साथ पलक को कई बार डिनर डेट पर देखा जा चुका है और शक और गहराता है रिश्तो में जब कोई अपना रिश्ता छुपाता हो या उस को छुपाने की कोशिश करता है ऐसे ही इन दोनों के साथ भी देखा गया जब paparazi अपने कैमरे में कैद कर रहे थे तो दोनों ही अपना मुंह छुपाते नजर आ रहे थे|

शूटिंग शुरू कर दी भाई जान की

पलक तिवारी ने सलमान खान की फिल्म भाईजान की शूटिंग शुरू कर दी है| बताया जा रहा है कि फिल्म में palak tiwari को लेने के पीछे सलमान खान की ही सोच है उन्होंने ही पलक तिवारी को choose किया है |

सलमान खान की फिल्म अंतिम में पलक तिवारी असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही थी और इसके अलावा वह बिग बॉस 15 में भी स्टेज पर सलमान खान के साथ नजर आई थी| फिल्म भाईजान में शहनाज गिल भी नजर आएंगी जो बिग बॉस 13 से ही चर्चा में थी और खास तौर से सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनके रिश्तो को लेकर भी वह हमेशा सुर्खियों में बनी रही |सिद्धार्थ शुक्ला की डेथ के बाद शहनाज गिल काफी टूट गई थी उन्हें हिंदुस्तान की जनता की सहानुभूति भी प्राप्त है और अब वह धीरे-धीरे अपनी जिंदगी में लौट रही है| जिसका बहुत सारा श्रेय सलमान खान को जाता है जिन्होंने उन्हें अपनी फिल्म भाई जान ऑफर की|

भाईजान को फरहाद सामजी ने लिखा है और इस फिल्म में वेंकटेश, पूजा हेगडे,राघव जुयाल और सिद्धार्थ निगम भी नजर आएंगे इस फिल्म मैं पहले सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा भी थे लेकिन उन्होंने अचानक से ही फिल्म को छोड़ दिया वजह क्या रही फिल्म को छोड़ने की  आयुष की इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है|