Parineeti Chopra Raghav Chadha wedding 25 सितंबर को
Parineeti Chopra Raghav Chadha wedding 25 सितंबर को/ काफी समय से सब इंतजार कर रहे थे परिणीति और राघव चड्ढा की शादी की डेट आने का औरअब जो खबर आई है उसके मुताबिक परिणीति चोपड़ा राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंध जाएंगे 25 सितंबर को/
परिणीति चोपड़ा अभी शादी को लेकर कोई बयान नहीं दे रही हैंउन्होंने अपने लिप् टाइट कर रखे हैं लेकिन सूत्रों से खबर आ गई है कि Parineeti Chopra Raghav Chadha 25 सितंबर को शानदार शादी रचाएंगे वह भी मुंबई में नहीं बल्कि इनकी डेस्टिनेशन वेडिंग होगी/
सूत्रों के मुताबिक राजस्थान के एक पैलेस में इनकी शादी होगी और वहां पर शादी की तैयारी अभी से शुरू हो गई हैं और रिसेप्शन भी मुंबई में नहीं होगा बल्कि गुरुग्राम में इन दोनों का रिसेप्शन रखा गया है/जहां पर माना जा रहा है कि पॉलीटिकल गलियारों से और हिंदी फिल्म जगत से तमाम लोग शिरकत करेंगे ग्रैंड रिसेप्शन रखा जाएगा गुरुग्राम में/
13 May को राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई हुई थी
कपूरथला हाउस न्यू दिल्ली में 13 मई को राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई हुई थी जिस में शामिल होने के लिए प्रियंका चोपड़ा खासतौर से अमेरिका से इंडिया आई थी/ प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा कजन सिस्टर है और दोनों ही एक दूसरे को बहुत प्यार करती हैं/
फिलहाल परिणीति चोपड़ा शूटिंग कर रही है हिंदी फिल्म द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू जिसमें उनके ऑपोजिट हैं अक्षय कुमार और फिल्म का शेड्यूल अभी चल रहा है /माना जा रहा है कि शादी से पहले ही यह फिल्म कंप्लीट हो जाएगी /वहीं दूसरी तरफ राघव चड्ढा अपने पॉलीटिकल गतिविधियों में बिजी हैं दोनों की ही लव मैरिज है/
वैसे देखा जाए तो परिणीति चोपड़ा का फिल्मी करियर कभी भी उड़ान नहीं भर पाया/ कभी भी परिणीति चोपड़ा सक्सेसफुल एक्ट्रेस में शुमार नहीं हो पाई/
यशराजप्रोडक्शन हाउस मेंपरिणीति चोपड़ा ने अपना करियर एक PR के तौर पर शुरू किया था और वह शाहिद कपूर और रानी मुखर्जी की फिल्म दिल बोले हड़प्पा में PR के तौर पर जुड़ी थी और बाद में उन्हें यश राज बैनर से ही अपना कैरियर शुरू करने का मौका मिला/