Skip to content

Pasoori singer Ali Sethi

Pasoori singer Ali Sethi ने अपनी शादी की चर्चाओं पर लगाया विराम

Pasoori singer Ali Sethi ने अपनी शादी की चर्चाओं पर लगाया विराम/सोशल मीडिया पर अचानक सेखबर तेजी से वायरल हुई कीपाकिस्तानी सिंगर Ali Sethi जिसने Pasoori गाना गया है उन्होंने आर्टिस्ट Salman toor से शादी कर ली है/

यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली /तमाम तरह के कमेंट आने शुरू हो गए जिसमें बहुत सारी  मुबारकबाद वाले मैसेजेस आने लगे और कोई मैसेजेस होमोफोबिक भी थे जिस में थोड़ी कड़वाहट दिखाई दे रही थी/

यह सिलसिला इतना बढ़ गया की अली सेठी को सफाई देनी पड़ गई कि उनकी शादी नहीं हुई है जो भी खबरें चल रही है वह सब अफवाह है और उससे ज्यादा कुछ नहीं/

Ali Sethi और Salman toor relationship में है

आर्टिस्ट सलमान टूर सिंगर अली शेट्टीदोनों ही relationship में है एक दूसरे के साथ/यह बात किसी से छुपी नहीं/दोनों होमो सेक्सुअल है औरकाफी वक्त से एक दूसरे केसाथ में हैं/दोनों ने स्कूलिंग भी एक साथ की हैऔर अब दोनों अपने अलग-अलग प्रोफेशन में माहिर हैं/

सलमान टूर एक बेहतरीन आर्टिस्टहैं और अली सिंगर है जिनके गानेकाफी मशहूर हुए हैंजिसमें Pasoori गाना पूरी दुनिया में फेमस हुआ/

दोनों की शादी की खबरें फिलहाल तो अफवाह है लेकिन अली सेठी सलमान टूर से शादी नहीं करेंगे पर उन्होंने कोई मनादि नहीं की है /यानी कि अभी उनकी शादी का वक्त नहीं आया है और जब वक्त आएगा तो उनके हिसाब से वह सलमान टूर से शादी करेंगे/

फिलहाल जो बातें उठी उससे तो अली सेठी का मानना है कियह उनके आने वाले एल्बम में पब्लिसिटी के तौर पर हेल्प करेगा/

दुनिया भर में होमोसेक्सुअलिटी को अप्रूवल मिल रहा है लेकिन बहुत सारे देश अभी भी ऐसे हैं जहां पर सेम सेक्स मैरिज को  गैरकानूनी रखा गया है और पाकिस्तान भी उन्हें मुल्कों में से एक है जहां पर सेम सेक्स मैरिज अलाउड नहीं है और देखा जाए तो अली सेठी  पाकिस्तान  को बिलॉन्ग करते हैं ऐसे में देखना होगा कि यह दोनों जब शादी करेंगे तो कहां करेंगे पाकिस्तान में या फिर किसी ऐसे मुल्क में जाकर जहां पर इनकी शादी को मान्यता मिले/