Skip to content

पायल रोहतगी लॉकअप में जब रियल लाइफ में पहुंची

पायल रोहतगी लॉकअप में रियल लाइफ में जब पहुंची तब उनके दिन रात कटने हो गए थे मुश्किल.

पायल रोहतगी लॉकअप में जब रियल लाइफ में पहुंची, अभी तो वह reel लाइफ में लॉकअप में नजर आ रही है लेकिन जब रियल लाइफ में उनको लॉकअप का सामना करना पड़ा था, तब उनको दिन रात काटने हो गए थे मुश्किल.

वीडियो बनाने का और उस पर अपने दिल की बात कहने का बहुत शौक है पायल को और इसी शौक ने उनको रियल लाइफ में लॉकअप में पहुंचा दिया था, जब उन्होंने मोतीलाल नेहरू के ऊपर एक वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने मोतीलाल नेहरू से जुड़ी पांच वाइफस का जिक्र किया था और उस वीडियो में उन्होंने एक तरह से काफी मजाक उड़ाया था मोतीलाल नेहरू का, जिसकी वजह से उनके ऊपर केस दर्ज हुआ था राजस्थान में.

केस दर्ज होने के बाद पायल को एहसास हुआ कि कुछ तो गड़बड़ है इसलिए उन्होंने माफी मांगते हुए एक दूसरा वीडियो भी बनाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. उनके खिलाफ मामला दर्ज हो चुका था और उनकी एंटीसिपेटरी बैल खारिज कर दी गई थी. फिर एक दिन उनको राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनको जेल भेज दिया गया था.

5 कैदियों के साथ एक ही बैरक में रहती थी

जेल में जिस बैरक में थी उनके साथ पांच और महिला कैदी थी. जो मर्डर केस में accused थी .शुरुआत में तो पायल रोहतगी को बहुत डर लग रहा था, उन कैदियों के साथ रहते जो कि मर्डर केस में jail में मौजूद थी और उन्हीं के साथ थी, उनके लॉकअप में, लेकिन धीरे-धीरे पायल रोहतगी की उन सब के साथ दोस्ती हो गई थी. पायल का कहना था कि और कोई रास्ता नहीं था सिवाय इसके कि उनसे दोस्ती की जाए.

जेल में दिन-रात काटना काफी मुश्किल होता है. पायल रोहतगी ने बताया कि वह लोग जमीन पर एक गेम बनाकर पत्थर से खेला करते थे. उसके अलावा पायल रोहतगी योगा करती थी और उन्होंने दूसरे कैदियों को भी योगा सिखाया था. इसके अलावा वह दूसरे कैदियों की आप बीती सुनती थी और उनको अपनी कहानी सुनाती थी, कि कैसे वह एक वीडियो के वजह से lockup तक पहुंची.

पायल रोहतगी बताती थी कि जिस लॉकअप में वह बंद थी उसी में टॉयलेट बाथरूम भी था और हल्का सा पार्टीशन था जिसको की ना के बराबर कहा जाएगा. ऐसे में जब भी उन को टॉयलेट यूज़ करना होता था तो उनको ऐसा लगता था कि वह खुले में शौच कर रही है.

कोई प्राइवेसी नहीं थी क्योंकि पायल ने कभी उस तरह की ना जिंदगी सोची थी ना देखी थी. इसलिए उन सब चीजों को जीना बहुत मुश्किल था पायल के लिए लेकिन उन्होंने अपने दिल को यह कहकर समझा लिया कि वह किसी रियलिटी शो का हिस्सा है और उनको यह टास्क दिया गया है. जिसको उन्हें पूरा करना है. इस तरह से उन्होंने जेल में मुश्किल वक्त को अपने लिए आसान बना लिया था.

अब भी पायल लॉकअप में है.

कंगना राणावत के शो लॉकअप में पायल रोहतगी है और रियल से रील लाइफ का एक्सपीरियंस ले रही है. इस शो में भी पायल काफी लाइमलाइट में रहती हैं क्योंकि लॉकअप में उनकी लड़ाई वहां मौजूद दूसरे कंटेस्टेंट के साथ होती रहती है और अक्सर उनका शो की होस्ट कंगना राणावत साथ भी जमकर झगड़ा होता है..यह सब उन्हें लाइमलाइट में रखता है.