Skip to content

पेट्रोल डीजल एक्साइज ड्यूटी में छूट

पेट्रोल डीजल एक्साइज ड्यूटी में छूट कम होंगी पेट्रोल और डीजल की कीमत

पेट्रोल डीजल एक्साइज ड्यूटी में छूट कम होगी पेट्रोल और डीजल की कीमत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल डीजल की एक्साइज ड्यूटी में कमी करते हुए पेट्रोल पर ₹8 और डीजल बच्चे रुपए प्रति लीटर कमी करने की घोषणा की है सीतारमण ने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले से पेट्रोल की कीमत ₹ 9 .5 प्रति लीटर और डीजल में ₹7 प्रति लीटर कमी हो जाएगी

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी सी राहत की बात की है जनता के लिए क्योंकि पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए प्रति लीटर के ऊपर चल रही है जिसकी वजह से आम जनता काफी परेशान चल रही थी लेकिन अब तकरीबन साढे ₹9 प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत में कमी आई है तो कहीं ना कहीं आम जनता के लिए थोड़ी राहत की सांस है

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहतकेंद्र सरकार ने ₹200 प्रति गैस सिलेंडर 12 सिलेंडर तक की सब्सिडी देने का ऐलान किया है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इससे देश की माता और बहनों को काफी मदद मिलेगी

केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने पेट्रोल और डीजल पर चल घटाए जाने पर और गैस सिलेंडर पर ₹200 की सब्सिडी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाकर व गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देकर आम जनता को बहुत बड़ी राहत दी है|

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा- उज्ज्वला योजना ने करोड़ों भारतीयों, खासकर महिलाओं की मदद की है। उज्ज्वला योजना के लिए सब्सिडी देने के फैसले से लाभार्थियों के बजट में काफी आसानी होगी।

विपक्ष ने साधा निशाना

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर सरकार पर लोगों को बेवकूफ बनाने का आरोप लगाया| सुरजेवाला ने लिखा कि प्रिय वित्त मंत्री, आज पेट्रोल की कीमत ₹105.41 लीटर है| आपका कहना है कि कीमत ₹9.50 कम हो जाएगी| 21 मार्च, 2022 यानी 60 दिन पहले, पेट्रोल की कीमत ₹95.41 लीटर थी. 60 दिनों में, आपने पेट्रोल की कीमत में ₹10/लीटर की वृद्धि की और अब इसे ₹9.50/लीटर कम कर दिया. लोगों को मूर्ख मत बनाओ|