पुलिस अधिकारी ने महिला से मारपीट की मामला दर्ज हुआ
पुलिस अधिकारी ने महिला से मारपीट की मामला दर्ज हुआ/तेलंगाना में एक अजीब वाकया सामने आया जब एक पुलिस अधिकारी की पत्नी ने अपने पति को बुलाकर बस में सवार एक 22 वर्षीय महिला के साथ गाली गलौज की ओर उससे मारपीट भी की/ तेलंगाना में एक पुलिस अधिकारी ने अपनी पत्नी के कहने पर बस में एक युवती के साथ बत्तीमीजी की, गाली गलौज करते हुए मारपीट भी कि/
शेख फराह नामक एक युवती ने आरोप लगाया है कि एक पुलिस अधिकारी ने सरकारी बस के अंदर उसके और उसकी मां के साथ बत्तीमीजी कि और गालीगलौज करते हुए मारपीट भी कि। बताया जा रहा है कि शेख फराह नामक 22 साल की एक युवती अपनी मां रजिया बेगम के साथ आरटीसी बस में सिद्दिपेट से जगत्याल जा रही थी और गर्मी की वजह से खिड़की के पास की सीट छोड़कर दोनों दूर बैठे थे/ उसके बाद करीमनगर में और एक महिला चढ़ी उस महिला ने दोनों को खिड़की के पास की सीट में बैठने के लिए बोला तो गर्मी की वजह से दोनों ने मना कर दिया तो उस महिला ने गाली गलौच शुरू कर दी/
बस कंडक्टर ने महिला को खिड़की के पास बैठने के लिए बोला, तो उस महिला ने अपने पति को फोन कीया ।
पति जगत्याल रूरल पुलिस स्टेशन में सब इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत हैं उन्होंने कुछ अन्य पुलिस कर्मियों के साथ सिविल ड्रेस में बस रोकी और गाली गलौज करते हुए बस में चढ़ा और दोनों महिलाओं के साथ बत्तीमीजी और मारपीट करने लगा/ फोन से वीडियो बनाने पर फोन फेंक दिया/
फराह के अनुसार सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने अपनी पत्नी के कहने पर उनकी बस रोक कर बस में चढ़ा और फराह और उसकी मां के साथ बत्तीमीजी की और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा /पीड़ित महिला ने सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार से कहा कि अगर उनकी गलती है तो उन्हें पुलिस स्टेशन ले चलो लेकिन सब इंस्पेक्टर ने अपनी ही धुन में दोनों को मारा और गाली गलौज करता रहा उसने सिर्फ अपनी पत्नी की बात सुनी और उसी बिनाह पर वह दोनों महिलाओं के साथ बदतमीजी करता रहा/
जगत्याल अर्बन पुलिस ने सब इंस्पेक्टर अनील कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 290, 323, 341 r/w 34 के तहत मामला दर्ज किया।
जगत्याल जिले के जिला पुलिस अधीक्षक ने सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार के खिलाफ मेमो इशू किया सब इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच पूरी होने तक उन्हें जिला मुख्यालय ट्रांसफर किया गया/