रणवीर सिंह के घर से पुलिस खाली हाथ लौटी न्यूड फोटोशूट मामले में नोटिस देने पहुंची थी
रणवीर सिंह के घर से पुलिस खाली हाथ लौटी न्यूड फोटोशूट मामले में नोटिस देने पहुंची थी चेंबूर पुलिस लेकिन ranveer singh घर पर मौजूद नहीं थे नोटिस को रिसीव करने के लिए|
न्यूड फोटोशूट मामले में न्यूड रणवीर सिंह चौतरफा फस गए थे हर तरफ उनकी जमकर आलोचना हुई| सोशल मीडिया पर उनको तरह-तरह के कमेंट से बुरा भला कहा गया|
ranveer singh के खिलाफ पूरे देश में आवाज उठ रही थी बहुत जगह शिकायतें दर्ज की गई उनके न्यूड फोटोशूट पर| मुंबई में भी उनके खिलाफ कई जगह पर शिकायतें दर्ज की गई और दबाव बनाया जा रहा था पुलिस पर कि उन्हें अरेस्ट किया जाए|
चेंबूर पुलिस ने न्यूड फोटोशूट मामले में ranveer singh के खिलाफ नोटिस जारी की है और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है| इसी सिलसिले में चेंबूर पुलिस की टीम रणवीर सिंह के घर उन्हें नोटिस देने गई थी लेकिन रणवीर सिंह घर पर मौजूद नहीं थे बल्कि रणवीर सिंह देश में ही मौजूद नहीं है इसलिए चेंबूर पुलिस की टीम खाली हाथ रणवीर सिंह के घर से लौटी|
सूत्रों के मुताबिक रणवीर सिंह बाहर देश में शूटिंग के सिलसिले में गए हुए हैं और उनका शेड्यूल 15 अगस्त तक चलेगा|
हाजिर होना पड़ेगा पूछताछ के लिए
जब चेंबूर पुलिस की टीम रणवीर के घर पहुंची उन्हें नोटिस देने के लिए और जब ranveer singh वहां नहीं मिले तो उनसे राब्ता कायम किया गया इसके बाद जम्मू चेंबूर पुलिस टीम को पता चला कि रणवीर सिंह 16 तारीख को यानी कि 16 अगस्त को मुंबई वापस आ जाएंगे और वह 16 अगस्त को ही नोटिस स्वीकार करेंगे और इसके बाद वह पुलिस की पूछताछ में शामिल होंगे|
सूत्रों के मुताबिक 22 तारीख को चेंबूर पुलिस के सामने रणवीर सिंह को हाजिर होना है जहां उनसे न्यूड फोटोशूट मामले में पूछताछ की जाएगी कि आखिर उन्होंने न्यूड फोटोशूट करा कर जो अश्लीलता सोशल मीडिया पर फैलाई है उसके पीछे वजह क्या है और भी कई सवाल होंगे उनसे इसी सिलसिले में|
न्यूड फोटोशूट कराकर ranveer singh ने खुद ही अपनी अश्लील फोटो वायरल करवाई सोशल मीडिया पर क्योंकि बिना उनकी इजाजत के फोटो leak नहीं हो सकती थी सोशल मीडिया पर क्योंकि एक्टर अपनी एक एक फोटो के लिए बहुत सजग रहते हैं और फिर यह तो प्राइवेट फोटोशूट था जिसे कोई और leak कर ही नहीं सकता था बिना रणवीर सिंह की इजाजत के सोशल मीडिया|
सूत्रों के मुताबिक 22 तारीख को रणवीर सिंह शामिल होंगे पुलिस की पूछताछ में और उसके बाद ही छवि साफ होगी कि आखिर सस्ती पब्लिसिटी के लिए रणवीर सिंह ने इस तरह का न्यूड फोटो शूट कराया था या फिर कोई और वजह थी न्यूड फोटोशूट की|