पूनम पांडे जिंदगी खत्म करना चाहती थी परेशान हो चुकी थी अपनी शादीशुदा जिंदगी से.
पूनम पांडे जिंदगी खत्म करना चाहती थी परेशान हो चुकी थी अपनी शादीशुदा जिंदगी से ,पति सैम भांबा के अत्याचारों से दुखी होकर अपनी जिंदगी खत्म करना चाहती थी .
कंगना राणावत के शो लॉकअप में कंटेस्टेंट अपना कोई ना कोई सीक्रेट शेयर करते हैं जिससे वह एलिमिनेशन से बच सकें.. इसी वजह से मौजूदा कंटेस्टेंट के ऐसे सीक्रेट पब्लिक के सामने आ रहे हैं जो शायद वह कभी भी किसी के सामने शेयर ना करते.. ऐसे ही कुछ सीक्रेट बयान किया पूनम पांडे ने जिसको सुनने के बाद लॉकअप में मौजूद सभी लोग काफी इमोशनल हो गए..
पति कुत्तों की तरह पीटता था
पूनम पांडे ने अपना सीक्रेट शेयर करते हुए बताया कि उनके और उनके पति के बीच तालुकात बहुत खराब थे, वह रिश्ते को संभालना चाहती थी लेकिन कुछ भी सही नहीं हो रहा था उनकी जिंदगी में.. पति सैम भांबा उन्हें बुरी तरह पीटता था और अपनी जिंदगी से तंग आकर उन्होंने अपनी जिंदगी को खत्म करना चाहा था.. पूनम ने आगे बताया कि बहुत से लोगों के सामने इस तरह की सिचुएशन आती है और उनके सामने भी आई थी लेकिन वह किसी तरह से अपनी सिचुएशन को संभाल ले गई.. इसी वजह से वह आज यहां लॉकअप शो में सबके सामने है
सुर्खियों में बनी रहती है पूनम
सुर्खियां कैसे बनाई जाती हैं और उसमें कैसे बने रहना है पूनम को अच्छी तरह पता है.. लॉकअप शो में भी काफी सुर्खियां बटोर रही है पहले उन्होंने अपने कपड़े उतारे थे जिसके बाद काफी चर्चा हुई थी पूनम की.
पोर्न फिल्म्स से भी नाम जुड़ा पूनम का, राज कुंद्रा पर भी गहरे आरोप लगाए कि किस तरह से राज कुंद्रा ने उनको धमकाया इसके बारे में उन्होंने पुलिस में शिकायत भी की
कंट्रोवर्सी क्वीन कहीं जाने लगी है पूनम पांडे क्योंकि लोग पूनम पांडे का नाम उनके काम से ज्यादा उनकी कंट्रोवर्सी को लेकर जानते हैं.