Skip to content

पूनम पांडे नशे मे धुत नजर आई

पूनम पांडे नशे मे धुत नजर आई वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

पूनम पांडे नशे मे धुत नजर आई वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल| सोशल मीडिया पर जमकर troll की जा रही है पूनम पांडे ना खुद का होश ना कपड़ों का होश|

कंगना राणावत के शो लॉकअप में पूनम पांडे एक बार फिर सुर्खियों में आ गई| एक बार फिर पूरे देश में पूनम पांडे के चर्चे शुरू हो गए |काफी संभलकर खेल रही थी शो के अंदर पूनम पांडे और पूरी कोशिश थी कि ट्रॉफी अपने नाम कर ले लेकिन ट्रॉफी तो मुनव्वर फारूखी के नाम हुई लेकिन फिर भी पूनम पांडे ने अच्छी फाइट की शौ के अंदर|

ट्रॉफी जीतने के लिए पूनम पांडे ने यहां तक कह दिया था कि वह वोट पाने के लिए न्यूड भी होने को तैयार है बावजूद इसके वह शो की विनर नहीं हो सकी|

शो  से निकलने के बाद पिछले दिनों मुंबई की सड़कों पर आम खरीदती नजर आई थी लेकिन आम खरीदने में भी वह जिन कपड़ों को पहनकर निकली थी उन कपड़ों की वजह से भी वो सोशल मीडिया पर काफी troll हुई क्योंकि उन्होंने ब्रा के बिना ही टीशर्ट पहन रखी थी|

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पूनम पांडे का एक वीडियो शेयर किया

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पूनम पांडे का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह नशे में धुत नजर आ रही हैं किसी चीज का होश नहीं दिखाई दे रहा पूनम को|

किसी पब का वीडियो है जहां पर पूनम पांडे डीजे के गानों पर नाच गा रही हैं और वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि वह नशे में है जिसकी वजह से उन्हें यह भी होश नहीं कि वह फ्लोर को छोड़कर डीजे के पास पहुंच जाती हैं और डीजे को उन्हें संभालना पड़ता है|

सारा खान के x पति अली मर्चेंट के साथ पूनम पांडे नजर आ रही हैं वीडियो में| सारा खान से अली मर्चेंट का डिवोर्स हो चुका है और अब वह पूनम पांडे के साथ नजर आ रहे हैं  पब में|

अली मर्चेंट पूनम पांडे को पब में संभालते नजर आ रहे हैं क्योंकि पूनम जो कि नशे में नजर आ रही हैं वह कहीं भी किसी के ऊपर भी झुकी जा रही है|

सिर्फ यही नहीं पूनम पांडे ने ब्लू जींस पर जो ब्लैक क्रॉप टॉप पहना है वह बेहद छोटा है और जब वह अपने हाथ उठाकर डांस करती हैं तो वह छोटा सा टॉप और ऊपर हो जाता है जिसकी वजह से वह उप्स मोमेंट का भी शिकार होती हैं| छोटे से क्रॉप टॉप में हाथ उठाने पर बहुत कुछ नजर आने लगता है जिसको देखकर सोशल मीडिया पर यूजर उन्हें troll कर रहे हैं|

एक यूजर ने लिखा थोड़ी शर्म तो कर लो इतना छोटा टॉप पहने हो एक और यूजर ने लिखा लगता है शर्म बेच खाई है|