राजेश खन्ना की बायोपिक बनने की तैयारी..बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की बनेगी बायोपिक.
राजेश खन्ना की बायोपिक बनने की तैयारी..बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की बनेगी बायोपिक .. जिसे बनाएंगे एक्टर प्रोड्यूसर, निखिल द्विवेदी..
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार जिनकी एक झलक के लोग दीवाने थे राजेश खन्ना उनकी बायोपिक बनेगीऔर इस बायोपिक को डायरेक्ट करेंगी फराह खान… बायोपिक की कहानी गौतम चिंतामणि कीबुक dark star.:The Loneliness of Being Rajesh Khanna पर आधारित होगी ..राजेश खन्ना पर बनने जा रही बायोपिक की कहानी का स्क्रीनप्ले गौतम चिंतामणि ही लिखेंगे..
गौतम चिंतामणि की बुक में राजेश खन्ना की जिंदगी के तमाम उतार-चढ़ाव खेद कैद है ..इस बुक में राजेश खन्ना के स्टारडम की पूरी कहानी है.. कैसे तमाम दिग्गजों के बीच राजेश खन्ना पहले सुपरस्टार बने, क्योंकि जब राजेश खन्ना ने bollywood में कदम रखा तो उस समय दिलीप कुमार, देवानंद, राजेंद्र कुमार, राज कपूर जैसे तमाम दिग्गज अपनी बुलंदियों पर थे.. इन सबके बीच राजेश खन्ना ने अपना एक अलग मुकाम बनाया और बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार का खिताब हासिल किया..
राजेश खन्ना पर बनेगी वेब सीरीज..
पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना पर बनेगी वेब सीरीज.. अभी तक निखिल द्विवेदी का यही मानना है कि राजेश खन्ना जैसे आईकॉनिक इंसान की जिंदगी को 2 घंटे या उससे थोड़े ज्यादा वक्त में कैद करना आसान नहीं होगा.. उनको लगता है राजेश खन्ना की जिंदगी का कैनवास इतना बड़ा है कि अगर उसको 2 घंटे में उतारेंगे तो उनके साथ जस्टिस नहीं होगा.. इसलिए निखिल विचार कर रहे हैं कि राजेश खन्ना की बायोपिक वेब सीरीज की शक्ल में दुनिया के सामने आए ..जहां पर वह राजेश खन्ना की जर्नी को शुरू से लेकर आखिरी तक सही जामा पहना सके..
निखिल द्विवेदी राजेश खन्ना के घरवालों से भी इसकी इजाजत लेंगे और यह आश्वासन भी देंगे कि सिर्फ sensation पैदा करने के लिए वह कुछ भी ऐसा गलत नहीं दिखाएंगे जो राजेश खन्ना के परिवार वालों और चाहने वालों को आहत करें.
बड़ा सवाल कौन बनेगा राजेश खन्ना..
बड़ा सवाल है कि कौन बनेगा सुपरस्टार राजेश खन्ना इसका फैसला प्रोड्यूसर ने डायरेक्टर फराह खान के ऊपर छोड़ दिया है.. राजेश खन्ना का aura इतना बड़ा था कि उनके पद चिन्हों पर चलना किसी भी एक्टर के लिए आसान नहीं होगा.. एक्टर प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी का मानना है अगर राजेश खन्ना के कैरेक्टर का अगर 50% भी किसी एक्टर ने जस्टिस कर दिया तो यकीनन ऑन स्क्रीन वह सक्सेस हो जाएगा..
राजेश खन्ना अपने आखिरी वक्त में काफी अकेले हो गए थे..
राजेश खन्ना अपने आखिरी वक्त में काफी अकेले हो गए थे इस दुनिया से अलविदा कहने से कुछ वक्त पहले ही उनके साथ डिंपल कपाड़िया ट्विंकल खन्ना अक्षय कुमार नजर आते थे वरना उससे पहले राजेश खन्ना अपने घर में काफी तनहाई में जी रहे थे और उस तन्हाई में उस वक्त उनके साथ ज्यादातर वह लोग थे जो उनसे फायदा उठाना चाहते थे