फिल्म jawan का बॉयकॉट करने की तैयारी लेकिन खुलकर हिम्मत नहीं पड़ रही |
फिल्म jawan का बॉयकॉट करने की तैयारी लेकिन खुलकर हिम्मत नहीं पड़ रही बॉयकॉट करने की|बॉलीवुड बॉयकॉट गैंग में हलचल शुरू हो गई है| धीरे-धीरे आवाजें उठने लगी हैं जवान को बायकाट करने के लिए लेकिन जिस तरह से अभी तक खुलकर बॉयकॉट बॉलीवुड चिल्लाते आ रहे हैं इस बार हिम्मत नहीं पड़ रही बॉयकॉट बॉलीवुड कहने की|
सोशल मीडिया पर धीरे-धीरे कहीं एक आवाज उठ जाती है बॉयकॉट jawan की लेकिन वह रिस्पांस नहीं मिल रहा जो पहले मिला करता था| बल्कि अब तो लोग डांटने लगे हैं ऐसा लिखने वालों को|2 जून को रिलीज के लिए तैयार है शाहरुख खान की फिल्म jawan |
शाहरुख खान की फिल्म जवान 2 जून को रिलीज के लिए तैयार हैं |सब कुछ ठीक रहा तो 2 जून को बॉक्स ऑफिस पर उतरेगी जवान| अभी से ही इसके चर्चे शुरू हो गए हैं| लोगों को जवान का look काफी पसंद आना शुरू हो गया है| सूत्रों मुताबिक के मुताबिक jawan की कहानी जबरदस्त है और उसमें भी एक्शन बहुत कमाल का है|
बॉलीवुड बॉयकॉट गैंग लेकिन अंदर ही अंदर जला गुना भुना जा रहा है
क्योंकि वह चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहा |जब शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज हुई थी उससे पहले जमकर शाहरुख खान के खिलाफ कैंपेन चलाया था boycott बॉलीवुड gang ने एड़ी चोटी का जोर लगा लिया था की पठान को शाहरुख खान को boycott किया जाए लेकिन शाहरुख का जादू ही ऐसा है कि सब के सर पर चढ़कर बोलता है| पठान ने करारा जवाब दिया बॉलीवुड boycott gang को| बोलती पूरी तरह से बंद कर दी उन सभी नेगेटिव सोचने वालों की जिन्होंने पठान के खिलाफ कैंपेन चलाया था|
हिंदुस्तान की जनता ने करारा थप्पड़ जड़ा boycott बॉलीवुड gang पर क्योंकि हिंदुस्तान की जनता ने हीं पठान को इतना बड़ा हिट बनाया| जब पठान सबके सामने आई तो पता चला कि बॉयकॉट बॉलीवुड गैंग का कोई वजूद नहीं है| वह कहीं भी stand नहीं करता|वह सिर्फ चंद लोगों की सोच है जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके किसी के खिलाफ भी negativity भरने का प्रयास करते हैं लेकिन असली फैसला तो जनता के हाथ में होता है|
पठान की success देखने के बाद boycott bollywood gang की हिम्मत नहीं पड़ रही कि वह जवान के खिलाफ खुलकर आवाज उठाएं| जो आलम तो यह था जो लोग boycott पठान चिल्ला रहे थे वह खुद भी पठान को देखने के लिए पिक्चर हॉल में बैठे नजर आए|
अब ऐसे में भला वो किस मुंह से सरेआम चिल्लाएंगे boycott jawan |