Principal Teachers Booked Rapist
Principal Teachers Booked Rapist की शिकायत न दर्ज कराने पर मुंबई के सबअर्बन एरिया में प्रीस्कूल के peon ने एक चार साल की बच्ची को सेक्सुअल एसॉल्ट किया और उस peon की इस हरकत को स्कूल की प्रिंसिपल और टीचर दोनों ने ही नजर अंदाज करके उसे सिर्फ नौकरी से हटाया /पुलिस में इसकी जानकारी नहीं दी और साथ ही साथ दो टीचर्स ने छोटी सी बच्ची के को बहलाने और फुसलाना की भी हरकत की /
मामला 2 फरवरी का है जब kindergarten स्टूडेंट को उसके घर वाले जब उसको स्कूल लेने आए /वहां से उसको लिया और घर पहुंचे/ डेली रूटीन के तहत बच्ची की मां ने उसको खाना खिलाया और फिर उसको सुला दिया /शाम को 5:00 बजे के करीब जब बच्ची उठी और उसकी मां ने उसको वॉशरूम भेजा तब बच्ची ने दर्द की कंप्लेंट की/
बच्ची की कंप्लेंट पर मां ने उसको चेक किया तो उसके प्राइवेट पार्ट्स पर मां को इंज्रीज नजर आए उन्होंने अपने पति को inform किया /उसके बाद दोनों मां-बाप बच्ची को लेकर एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचे उसको एग्जामिन करने के लिए/ प्राइवेट अस्पताल ने उन्हें गवर्नमेंट हॉस्पिटल की तरफ रेफर कर दिया/ उसके बाद बच्ची को पब्लिक अस्पताल में भर्ती कराया गया और करीब 9:00 बजे रात में डॉक्टर ने उसको एग्जामिन किया तो पता चला की बच्ची के साथ सेक्सुअल एसॉल्ट हुआ है/
डार्क अंकल ने मेरे साथ गंदी हरकत की
बच्ची ने बाद में बताया कि एक डार्क अंकल है जो की स्कूल में काम करते हैं उन्होंने ही उसके साथ गंदी हरकत की वॉशरूम में/ बच्ची वॉशरूम में रो रही थी और ऐसे में एक टीचर ने उस बच्ची को वॉशरूम से बाहर निकाला और उस peon को अंदर ही बंद कर दिया/ वॉशरूम में लॉक कर दिया उसको/
उसके बाद एक और टीचर आई जिसने उस बच्ची को एग्जामिन किया और बात आगे ना बड़े इसलिए उसने उस बच्ची को एक पेन किलर खिला दी/ उसके बाद उस बच्ची के साथ थोड़ा बहुत खेलकर उसे toffee दी उसके हाथ पर स्टार का साइन बनाया/
यह सब कुछ करने के बाद भी ना तो प्रिंसिपल ने और ना ही टीचर्स ने peon के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट की
जबकि section 21 पास्को एक्ट के तहत अगर कोई इस तरह का ऑफेंस छुपाता है और उसकी कंप्लेंट नहीं करता है तो उसको 6 महीने की सजा और फाइन भरना पड़ सकता है/
बच्ची के कंप्लेंट करने पर जब उसकी मदर फादर स्कूल पहुंचे सैटरडे मॉर्निंग को तो वहां की प्रिंसिपल ने कोई भी इस तरह की रिस्पांसिबिलिटी लेने से इनकार कर दिया और उन्हें यह कह कर जाने के लिए कह दिया कि उन्होंने उस peon को नौकरी से हटा दिया है/
खास बात यह है कि स्कूल ने सीसीटीवी फुटेज प्रोवाइड नहीं किया ना तो क्लासरूम के ना टॉयलेट के पैसेज के /जिस दिन इंसिडेंट हुआ उस दिन और उसके एक-दो दिन पहले का भी फुटेज गायब है/
प्रिंसिपल के मुताबिक स्कूल में सभी लेडिस स्टाफ है सिर्फ एक दो मेल को छोड़कर और जिसने यह हरकत की है वह भी इस स्कूल में 15 साल से जॉब कर रहा था/ यह तो एक incident है जो सामने आया है/ न जाने इससे पहले उस हैवान ने इस तरह की और कितनी गंदी हरकतें छोटे बच्चों के साथ की होगी जिसका कोई स्टेटमेंट नहीं है/
बच्ची के पेरेंट्स के बयान के बाद पुलिस ने प्रिंसिपल और स्कूल की दो टीचर पर भी चार्ज लगाए हैं/