Skip to content

झोलाछाप क्रिटिक्स टाइगर को गिराने में जुटे

झोलाछाप क्रिटिक्स टाइगर को गिराने में जुटे कुछ झोलाछाप क्रिटिक्स को यह फिल्म पसंद नहीं आई/

झोलाछाप क्रिटिक्स टाइगर को गिराने में जुटे कुछ झोलाछाप क्रिटिक्स को यह फिल्म पसंद नहीं आई आखिर ऐसा क्या होता है कि जिसे पूरी दुनिया पसंद कर रही हो एक से एक क्रिटिक्स फिल्म को पसंद कर रहे हो /वहीं कुछ झोलाछाप क्रिटिक्स की आंखों में टाइगर 3 कंकर की तरह चुभ रही है/

टाइगर 3 को कुछ झोलाछाप क्रिटिक्स कहते हैं की यह फिल्म उनके समझ के बाहर है जो फिल्म सबको पसंद आ रही हो इनको क्यों पसंद नहीं आ रही चलिए आपको बताते हैं/

दरअसल यह वह क्रिटिक्स होते हैं जिन्हें सलमान नकार चुके होते हैं/ सलमान उनसे मिलना भी पसंद नहीं करते और ना ही उनको कोई इंटरव्यू देते हैं और यह झोलाछाप क्रिटिक्स सलमान की फिल्म के रिलीज से पहले ही नेगेटिविटी अपने दिमाग में भर लेते हैं/

बिना फिल्म देख ही उन्हें पता होता है कि उन्हें रिव्यू में क्या देना है

उन्हें यह भी पता होता है कि किस तरह से इस फिल्म की बुराई करनी है/अभी तक अभी तक फिल्म देखी नहींहोती  उसके बावजूद यह पूरी तरह से तैयार होते हैं फिल्म को बेड रिव्यूज देने के लिए/

कुछ झोलाछाप क्रिटिक्स लिखते हैं कि सलमान ने वही सब किया जो पिछले 10 सालों से करते आ रहे हैं /यशराज ने वही एक रास्ता पकड़ रखा जासूसी का कुछ नया नहीं है/ यह तो सभी को पता है की टाइगर सीरीज ISI और RAW पर आधारित है जिसमें जासूसी का पूरा गेम है /

लेकिन कमाल यह है कि जिस तरह से हर फिल्म में जासूसी के नए आयाम दिखाएं हैं इस फिल्म में भी एक नए लेवल पर लेकर गए हैं जासूसी को और एक्शन को और यह दोनों चीज फिल्म की जान है /

लेकिन झोलाछाप क्रिटिक्स पहले से ही तैयार होते हैं कि सलमान की बुराई करनी है तो उनका कोई इलाज नहीं है/ उनका इलाज सिर्फ यही है जो दर्शक बॉक्स ऑफिस पर जाकर फिल्म को हिट बना रहे हैं और फिल्म का कलेक्शन चीते की तरह भाग रहा है /

Tiger 3 first day half century बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी

सलमान खान की फिल्म ने सिनेमाघर में पहले दिन वह कलेक्शन किया जिसका सबने अनुमान भी लगाया था /

सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 ने वर्ल्डवाइड पहले दिन ही हाफ सेंचुरी क्रॉस कर ली यानी की 50 करोड रुपए से ऊपर का बिजनेस किया है और यह सलमान की पहली फिल्म होगी जिसे ओपनिंग इतने बड़े आंकड़ों के साथ की हो /

अभी तक सलमान की किसी भी फिल्म ने पहले दिन 50 करोड रुपए की कमाई नहीं की all over word अगर मिलाया जाए तो लेकिन टाइगर 3 ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए सलमान की फिल्मों के सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी सलमान खान के लिए/

दिवाली का मौका था और हर तरफ छुट्टियां चल रही है और इस खुशी के मौके पर सलमान ने टाइगर 3 के साथ जो एंट्री लिए उनके चाहने वालों के लिए उनके फैंस के लिए एक जबरदस्त तोहफा था क्योंकि टाइगर 3 ने कहीं से भी किसी को निराश नहीं किया बल्कि सभी सभी की कसौटी पर खरी उतरी है /