Skip to content

Raees Director Rahul Dholakia पाकिस्तानी आर्टिस्ट के फेवर में आए

Raees Director Rahul Dholakia पाकिस्तानी आर्टिस्ट के फेवर में आए

Raees Director Rahul Dholakia पाकिस्तानी आर्टिस्ट के फेवर में आए सवाल किया अब पाकिस्तान आर्टिस्ट भी इंडिया आ सकते हैं अब उन्हें भी वापस इजाजत मिलनी चाहिए इंडियन फिल्मों में काम करने की/

वेडनेसडे को पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंडिया पहुंची और यह 7 साल बाद मुमकिन हुआ जब पाकिस्तान के खिलाड़ी हिंदुस्तान की सर जमीन पर पहुंचे/पिछले 7 सालों से कोई भी पाकिस्तान का खिलाड़ी हिंदुस्तान खेलने नहीं आया और 7 साल के बाद अब यह एक बार फिर मुमकिन हुआ है की पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंडिया पहुंची आईसीसी वर्ल्ड कप खेलने के लिए/

हिंदुस्तान पहुंच गए पाकिस्तानी खिलाड़ी काफी खुश नजर आ रहे थे/उनके चेहरों पर काफी इत्मीनान दिख रहा था/ऐसा लग रहा था कि वह काफी समय से बेचैन थे हिंदुस्तान आने के लिए/ यहां की सर जमीन पर खेलने के लिए क्योंकि हिंदुस्तान हमेशा से ही सभ्यता का प्रतीक रहा है और पूरी दुनिया को अपनी तरफ लुभाते रहा है अपनी संस्कृति और सभ्यता से/

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के आने पर राहुल ढोलकिया ने सोशल मीडिया पर एक सवाल पूछा और एक तरह से इल्तिजा भी की क्या एक बार फिरसे पाकिस्तान आर्टिस्ट को इजाजत दे देनी चाहिए यहां की फिल्मों मे काम करने के लिए/

उरी अटैक के बाद पाकिस्तानी आर्टिस्ट पर बैन लग गया था हिंदुस्तान में काम करने पर

2017 मेंशाहरुख खान और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की फिल्म आई थी रईस जिसे डायरेक्ट किया था राहुल ढोलककिया ने और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी बॉक्स ऑफिस पर/ माहिरा खान के लिए उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा ख्वाब पूरा हुआ था शाहरुख खान के साथ काम करने का/

इसमें कोई शक नहीं की माहिरा खान और शाहरुख खान की जोड़ी फिल्म राइस में सभी को बहुत पसंद आई थी /राहुल ढोलकिया ने खासतौर से माहिरा खान कोअपनी फिल्म में बतौर हीरोइन चांस दिया था/

माहिरा खान का सपना लेकिन टूट गया था

राइस रिलीज होती उससे पहले ही उरी अटैक हुआ इसके बाद पाकिस्तानी आर्टिस्ट का हिंदुस्तान मैं काम करना बंद हो गया और ऐसे में माहिरा खान फिल्म रईस को प्रमोट करने भी नहीं आ पाइ हिंदुस्तान/

इस बात का उन्हें बेहद अफसोस थाऔर खासतौर से उस वक्त और सदमा पहुंचा जब उन्हें पता चला कि अब पाकिस्तान आर्टिस्ट का हिंदुस्तान में काम करने पर बैन लग गया है/

ऐसा लगता है कि अब वक्त के साथ सब कुछ ठीक भी हो सकता है क्योंकि जिस तरह से पाकिस्तान क्रिकेट टीम हिंदुस्तान पहुंची हैऔर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लोग चाहते हैं कि पाकिस्तान के आर्टिस्ट और वहां के सिंगर यहां पर दोबारा कम करें, तो हो सकता है एक बार फिर पाकिस्तान के आर्टिस्ट के लिए सुनहरा दौर फिर वापस आ जाए और उन्हें यहां काम करने का मौका फिर मिल जाए/