Skip to content

शहनाज गिल संग रिलेशन पर राघव बोले

शहनाज गिल संग रिलेशन पर राघव बोले दोनों के रिलेशन को लेकर बहुत समय से खबरें गरम हैं

शहनाज गिल संग रिलेशन पर राघव बोले/दोनों के रिलेशन को लेकर बहुत समय से खबरें गरम हैं कि दोनों के बीच अफेयर है/ इसी रिलेशन पर पहली बार राघव जुयाल ने अपनी चुप्पी तोड़ी /अपने और शहनाज गिल के रिलेशन के बारे में बोले/

राघव जुयाल और शहनाज गिल के बीच अफेयर चल रहा है/ दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं/ यह बात काफी समय से दर्शकों के बीच घूम रही है लेकिन दर्शक इस बात को लेकर हमेशा कशमकश में रहते हैं कि क्या वाकई शहनाज गिल की जिंदगी में राघव जुयाल आ गए हैं/

देखा जाए तो शहनाज गिल की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है और राघव जुयाल की भी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं है /ऐसे में दोनों का एक साथ आना और इसकी जिज्ञासा लोगों में जगना बहुत बड़ी बात नहीं है /

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का  अफेयर किसी से छुपा नहीं था दोनों ही एक दूसरे को दिलो जान से चाहते थे लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला की डेथ के बाद शहनाज गिल पूरी तरह से टूट गई थी और जाहिर है ऐसे में वह अकेली भी हो गई थी /अचानक से शहनाज गिल की जिंदगी में राघव जुयाल का नाम  जुड़ने लगा और खास बात यह है कि ना तो कभी शहनाज ने और ना ही कभी राघव ने इस खबर पर कोई विराम लगाया/

आखिरकार राघव ने शहनाज के बारे में बोल ही दिया

अपने एक इंटरव्यू के दौरान राघव जुयाल से शहनाज गिल के बारे में पूछ लिया गया कि क्या उनके और शहनाज के बीच में अफेयर चल रहा है/ इस पर पहली बार राघव जुयाल ने चुप्पी तोड़ी और बताया कि ऐसा कुछ नहीं है उनके और शहनाज के बीच में कोई अफेयर नहीं है वह दोनों किसी भी रिलेशन में नहीं है/

शहनाज गिल और राघव जुयाल ने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान की थी जिसमें दोनों साथ में नजर आए थे और उसी फिल्म के साथ दोनों के करीब होने की खबरें भी आम हो गई थी/ खासतौर से जब फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने दोनों के बीच में कुछ है ऐसा करके हिंट दिया था मीडिया को/ उस बात पर राघव का कहना है कि वह सिर्फ सलमान खान का एक मजाक था और कुछ नहीं/

डांस रियलिटी शो को होस्ट करते आ रहे थे राघव और एक जाना पहचाना चेहरा बन गया था उस रियालिटी शो का राघव जुयाल का लेकिन पिछले काफी समय से राघव ने टीवी शो उसको होस्ट करना बंद कर दिया है और उसके पीछे वजह है उनका रुख अब फिल्मों की तरफ हो गया है/

इस साल  राघव जुयाल की तीन फिल्में रिलीज होने वाली है और इसके अलावा राघव दूसरे प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे हैं लेकिन राघव जुयाल चर्चाओं में अपनी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपने और शहनाज गिल के रिलेशन को लेकर थे लेकिन अब उन्होंने ही विराम लगा दिया है सारी  खबरों पर लेकिन कहावत तो आपने सुनी होगी बिना आग के धुआं नहीं उठता/