राज कुंद्रा फिर मुंह छुपाते नजर आए एयरपोर्ट पर.
राज कुंद्रा फिर मुंह छुपाते नजर आए एयरपोर्ट पर.. नीले रंग की जैकेट में अपने को पूरी तरह छुपाए हुए थे राज कुंद्रा
मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन कहे जाने वाले राज कुंद्रा काफी समय से पब्लिक प्लेस पर अपना मुंह छुपाते नजर आ रहे हैं.
एयरपोर्ट पर राज कुंद्रा कहीं ट्रैवल करने के लिए पहुंचे थे और उन्होंने नीले रंग की जैकेट पहन रखी थी. जिसमें वह सर और चेहरे को पूरी तरह से छुपाए हुए थे ,उनको पहचाना बहुत मुश्किल हो रहा था.. उनके द्वारा पहनी गई ड्रेस लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही थी लेकिन कोई पहचान नहीं पा रहा था, की जो शख्स अपना मुंह छुपाए हैं वह राज कुंद्रा है.. जो कभी शान से सबके सामने चला करता था और लोग उसको देख कर उसके साथ सेल्फी लिया करते थे.
मुंह छुपाने की जरूरत क्यों पड़ी
आखिर मुंह छुपाने की जरूरत क्यों पड़ रही है राज कुंद्रा को, मामला पोर्न फिल्म से जुड़ा हुआ है.. 2021 में राज कुंद्रा को पोर्न फिल्म मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने arrest किया था और इसकी वजह से राज कुंद्रा को काफी लंबे वक्त तक जेल में रहना पड़ा था.. राज कुंद्रा फिलहाल बेल पर जेल से बाहर है.
पोर्न फिल्म बनाने और उसको अपने अकाउंट से अपलोड करने का इल्जाम था राज कुंद्रा पर, इसी वजह से उन्हें arrest किया गया था
सोशल मीडिया पर कमैंट्स की भरमार
राज कुंद्रा की फोटो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कमेंट की भरमार हो रही है.
एक यूजर ने कहा ”ऐसा काम करोगे तो मुंह तो छुपाना पड़ेगा” एक और यूजर ने कहा ”मधुमक्खी बन कर कहां जा रहे हो” एक यूजर ने बोला ”बुरे काम का बुरा नतीजा”.
यह कोई पहला मौका नहीं था जब राज कुंद्रा इस तरह से अपने को ढककर निकले हैं.. बल्कि पोर्न फिल्म्स मामले में उनकी गिरफ्तारी जब से हुई है और जब से वह बेल पर बाहर आए हैं तभी से उनकी शक्ल किसी ने नहीं देखी और जब भी बाहर निकलते हैं तो सर से पांव तक अपने को ढक कर निकलते हैं जिससे उनको कोई पहचान ना सके.