Skip to content

राजकुमार राव पैन कार्ड फ्रॉड के हो गए शिकार

राजकुमार राव पैन कार्ड फ्रॉड के हो गए शिकार,पैन कार्ड के जरिए किया गया फ्रॉड.

राजकुमार राव पैन कार्ड फ्रॉड के हो गए शिकार, उनके पैन कार्ड के जरिए उनके साथ फ्रॉड किया गया किसी fraudster ने राजकुमार राव का पैन कार्ड यूज करके उनके नाम से लोन ले लिया.अभी तक ज्यादातर खबरें क्रेडिट कार्ड से जुड़े फ्रॉड की सामने आती है और अक्सर देखा गया है कि fraudster क्रेडिट कार्ड का मिस यूज करते हैं और कहीं से भी क्रेडिट कार्ड के जरिए शॉपिंग कर ली जाती है लेकिन पैन कार्ड से फ्रॉड जरा कम ही सुना गया है और यह फ्रॉड हो गया rajkumar rao के साथ.

ट्विटर पर राजकुमार राव ने इसकी जानकारी दी कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है. उनके पैन कार्ड का मिस यूज करके किसी ने लोन उठाया है उनके नाम से. सोचने वाली बात यह है कि लोन का जिक्र है तो दिमाग में आता है कि कुछ बड़ा ही लोन उठाया होगा फ्रॉड करने वाले ने लेकिन शायद fraudster टेस्ट कर रहा होगा कि वह अपने फ्रॉड में कामयाब होता है कि नहीं इसलिए उसने राजकुमार राव के नाम से उनका पेनकार्ड का misuse करते हुए ढाई हजार रुपए(2500) का लोन उठाया था.

ढाई हजार रुपए(2500) रुपए के लोन के फ्रॉड होने की वजह से राजकुमार राव के क्रेडिट कार्ड पर भी असर पड़ा है और उन्होंने क्रेडिट इनफॉरमेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड को शिकायत भेज दी है कि इस पूरे मामले में वह तहकीकात करें.

अपनी एक्टिंग से अपनी जगह बनाई फिल्म इंडस्ट्री में.

राजकुमार राव ने अपनी एक्टिंग से कम समय में अपना बड़ा मुकाम बनाया फिल्म इंडस्ट्री में 2010 में फिल्म ”लव सेक्स और धोखा” के साथ अपना फिल्मी करियर शुरू किया था ..उसके बाद राजकुमार राव ने कई यादगार फिल्मों में रोल किए. इसमें ”गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट 2”,  कई पो चे. जैसी फिल्में शामिल है.फिल्म ”शाहिद” उनके लिए नेशनल अवार्ड लेकर आई. राजकुमार राव ने 30 से ज्यादा फिल्में की है अभी तक और तीन फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम किए हैं.