Rakhi sawant biopic या हसीन सपने वह सपने जो राखी सावंत ने देखे हैं अपने लिए
Rakhi sawant biopic या हसीन सपने वह सपने जो राखी सावंत ने देखे हैं अपने लिए,जिसको सुनने के बाद शायद आपको हंसी भी आए और हैरानी भी हो कि आखिर राखी ने यह कैसे सपने देख लिए/ जो पूरे होने बहुत मुश्किल है या नामुमकिन है लेकिन कहते हैं कि सपनों पर किसी का जोर नहीं कोई भी देख सकता है /कुछ भी सपने संजो सकता है /ऐसे ही हसीन सपने सजाए हैं राखी सावंत ने अपने लिए/
बायोपिक बनाने जा रही है राखी सावंत/ पिछले दिनों बेंगलुरु में राखी सावंत ने कॉन्फ्रेंस की जहां पर उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी का सफर एक झोले में बंद करके प्रोड्यूसर MOHAMMED SHARIFF को दिया जो उनके ऊपर फिल्म बनाना चाहते हैं/
हसीन सपने क्या है राखी सावंत के
राखी सावंत चाहती है कि उनकी जिंदगी पर एक फिल्म बने जिसमें उनकी पूरी जिंदगी को दर्शाया जाए/ उनकी जिंदगी के जितने भी आप डाउन है उन सबको दुनिया के सामने लाया जाए/
और इसको पूरा करने के लिए उन्होंने सपना देखा है कि उनके कैरेक्टर में विद्या बालन या आलिया भट्ट उतर रही हैं/ यानी की राखी सावंत चाहती है उनकी जिंदगी पर जो फिल्म बने/ उनकी बायोपिक उसमें उनके किरदार को विद्या बालन या आलिया भट्ट अदा करें/
राखी सावंत ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि आलिया भट्ट और विद्या बालन को पेश किया जा रहा है उनका किरदार /विद्या बालन और आलिया भट्ट को अप्रोच किया जा रहा है कि वह राखी सावंत बनाकर बड़े पर्दे पर उतरे/ इसी बात के लिए कहा गया है कि राखी सावंत के हसीन सपने/
बॉलीवुड कि किसी भी बड़ी पार्टी में या किसी बड़े फंक्शन में या किसी बड़े अवॉर्ड शो में जहां फिल्म इंडस्ट्री के बड़े दिग्गज लोग मौजूद होते हैं वहां कभी भी राखी सावंत को बुलाया नहीं जाता /
यूं देखा जाए तो राखी सावंत किसी भी बड़े स्टार से ज्यादा सुर्खियां बटोरती हैं सोशल मीडिया पर लेकिन सच यही है कि हर कोई बड़ा स्टार राखी सावंत से दोस्ती या कोई भी नाता नहीं रखना रखता क्योंकि राखी सावंत कब किसके खिलाफ शुरू हो जाए इसका पता तो उनको भी नहीं होता/