Skip to content

राखी सावंत प्रेग्नेंट है खुद किया इस बात का खुलासा

राखी सावंत प्रेग्नेंट है खुद किया इस बात का खुलासा कि वह 3 से 4 महीने की प्रेग्नेंट है|

राखी सावंत प्रेग्नेंट है खुद किया इस बात का खुलासा कि वह 3 से 4 महीने की प्रेग्नेंट है | आदिल और राखी सावंत की शादी की तस्वीरें और वीडियो जब से वायरल हुए तभी से एक हंगामा सा मचा हुआ है क्योंकि आदिल ने शादी की बात से इनकार कर दिया है उन्होंने कहा है कि उनकी कोई शादी नहीं हुई राखी सावंत से |जिसके बाद राखी सावंत हर तरफ रो-रो कर अपनी बात कह रही हैं कि उन्होंने आदिल से शादी की है उससे निकाह पढ़ा है और वह मुसलमान हो गई हैं उन्होंने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है और अब ऐसे में आदिल शादी की बात से इंकार कर रहा है|

rakhi sawant   ने बताया कि वह 3-4 महीने की प्रेग्नेंट है और इन हालातों में जब उन्हें खुश रहना चाहिए था| उसके पति आदिल उससे बेवफाई कर रहे हैं और सरेआम कह रहे हैं कि उनकी कोई शादी नहीं हुई|

पूछे जाने पर  की क्या ऐसे में वह अपनी प्रेगनेंसी कंटिन्यू करेंगी तो इस पर  राखी ने कहा कि वह बच्चे को जन्म जन्म देंगी| भले ही आदिल उनसे जितनी भी बेवफाई कर ले लेकिन वह इस बच्चे को जन्म जरूर देंगी|

नौटंकी क्वीन के नाम से मशहूर है rakhi sawant कहीं कोई फिर से तो नई नौटंकी नहीं कर रही

राखी सावंत के लिए मशहूर है कि वह नौटंकी क्वीन है और उन्हें मीडिया का इस्तेमाल करना खूब आता है उन्हें पता है कि कैसे हर वक्त लाइमलाइट में रहा जाता है| एक बार फिर देश का मीडिया राखी सावंत के पीछे भाग रहा है क्योंकि राखी रो-रोकर हर जगह यही बात दौहरा रही है कि उनके साथ उनका पति आदिल धोखा कर रहा है|

अब तमाम तरह की कमियां नजर आ रही हैं आदिल में राखी को| उनका कहना है कि adil ने उनको धोखा दिया |वह कुछ नहीं करता है| उसने झूठ बोलकर शादी की थी कि वह कार का बिजनेस करता है और उसने जो राखी को कार दी थी गिफ्ट में वह भी सेकंड हैंड थी|

आदिल एक्टर बनना चाहता है

काफी  लाइमलाइट में adil का नाम आ चुका है जब से उसका नाम राखी सावंत का जोड़ा और अब वह एक्टर बनना चाहता है| rakhi का कहना है कि अब वह एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना चाहता है इसीलिए वह उससे दूर होना चाहता है|

एक्टिंग के नाम पर जब rakhi से पूछा गया कि कहीं यह सब भी एक्टिंग तो नहीं है तो उसने कहा कि हमारी शादी 7 महीने पहले हुई है| कोर्ट मैरिज की है |गवाह है सबूत है |अब वह प्रेग्नेंट है| आदिल उनके साथ ही रहता है एक पति की तरह लेकिन वह अब क्यों शादी की बात से इनकार रहा है कुछ समझ नहीं आ रहा|

राखी सावंत वक्त वक्त पर कोई ना कोई ऐसा topic  छोड़ देती है जिससे उन्हें जमकर limelight मिल जाती है| अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाती हैं लोग भी भूल जाते हैं कि किसके बारे में क्या कहा था और हर बार एक नई कहानी के साथ राखी फिर जन्म लेती है|