Skip to content

राखी सावंत हिजाब में नजर आई

राखी सावंत हिजाब पहने नजर आई मुंबई में.

राखी सावंत हिजाब पहने नजर आई मुंबई में. नीले रंग के हिजाब में राखी सावंत जिम पहुंची. आमतौर पर राखी सावंत जिम जाते वक्त जिम के कपड़ों में ही नजर आती थी, यानी कि शॉर्ट ड्रेस में लेकिन अचानक से जिम के बाहर हिजाब पहने दिखाई दी. हिजाब के नीचे राखी ने जिम के कपड़े पहन रखे थे .राखी बताती हैं की यह हिजाब उनको उनके एक दोस्त ने दिया था.

हिजाब में राखी को पहचानना थोड़ा मुश्किल हो रहा था लेकिन राखी के फैंस हिजाब में भी राखी को पहचान कर उनके साथ फोटो खिंचवाने आ गए. जिन पर राखी ने ताकीद करते हुए कहा कि मेरी फोटो पर रोज अगरबत्ती जलाना, पूजा करना लेकिन कभी हार मत पहनाना. राखी का सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत स्ट्रॉन्ग है. वह कहीं भी किसी के साथ भी मजाक कर लेती हैं.

 

हिजाब कंट्रोवर्सी आज देश में एक नया मुद्दा बन कर उठी है

हर तरफ हिजाब के ही चर्चे हो रहे हैं. दो इंसीडेंट ऐसे हुए जिसने हिजाब को बड़ा मुद्दा बना दिया. पहला कर्नाटक हाईकोर्ट ने जब आदेश पारित किया की स्कूल कॉलेज में छात्र कोई भी धार्मिक ड्रेस पहन कर नहीं आएंगे. इसके बाद मामला तूल पकड़ता गया. फिलहाल मामला सुप्रीम कोर्ट में है .इसी विवाद के चलते कर्नाटका में स्कूल कॉलेजेस जोकि खुलने वाले थे उनकी छुट्टियां और बढ़ा दी गई है.

दूसरा मामला बीबी मुस्कान का सामने आया जब बीबी मुस्कान को इंस्टीट्यूट के अंदर तकरीबन 50 लड़कों ने घेरकर नारेबाजी शुरू कर दी. जिसके जवाब में बीबी मुस्कान अकेले ही उन लड़कों से भीड़ गई और उसने भी नारे लगाने शुरू कर दिए इस इंसिडेंट के बाद बीबी मुस्कान को पूरी दुनिया में लोग जानने लगे.

एक तरफ जहां राखी सावंत हिजाब पहनकर एक अलग संदेश देती नजर आई. तो वही बॉलीवुड में कंगना राणावत ,शबाना आजमी, जावेद अख्तर, अशोक पंडित हिजाब कंट्रोवर्सी में उलझे हुए नजर आए. एक दूसरे पर शब्दों के तीर चला रहे हैं सोशल मीडिया पर.