Skip to content

राखी सावंत ने आदिल को दी धमकी

राखी सावंत ने आदिल को दी धमकी कहा पूरा किचन सट्टा किचा चिट्ठा दुनिया के सामने खोल कर रख दूंगी

राखी सावंत ने आदिल को दी धमकी कहा पूरा  किचा चिट्ठा दुनिया के सामने खोल कर रख दूंगी| कैमरे पर राखी सावंत |ने रोते हुए अपने पति आदिल दुर्रानी को खुलेआम धमकी दी उन्होंने कैमरे पर आदिल को संदेश देते हुए कहा कि सुधर जाओ ठीक हो जाओ वरना दुनिया के सामने पूरा कच्चा चिट्ठा खोल के रख दूंगी|

rakhi adil के उन राज की बात कर रही थी जो किसी को नहीं पता उन् सीक्रेट को दुनिया के सामने लाने की धमकी दे रही थी अपने पति आदिल को| लगातार रोती जा रही थी राखी सावंत और रोते हुए यही कह रही थी सुधर जाओ साथ ही यह भी कह रही थी कि सुबह का भूला अगर शाम को घर लौट आए तो उसे भूला नहीं कहते|

किसी दूसरी लड़की का जिक्र कर रही थी राखी सावंत उन्होंने कहा कि उस लड़की का पीछा छोड़ दो| उस लड़की से नाता तोड़ दो लौट आओ वरना बहुत बुरा होगा |पूरी दुनिया के सामने हर बात आम कर दूंगी |यह वह बातें हैं जिनके बारे में दुनिया नहीं जानती लेकिन कुछ तो खास है| कोई तो ऐसा बात है जिसे आदिल ने छुपाया है और उसे राखी भी अपने दिल में दबाए बैठे हैं लेकिन कुछ बड़ा राज है जिसको राखी सावंत सबके सामने खोलने की धमकी दे रही है अपने पति आदिल दुर्रानी रानी को|

क्या धोखा दे रहे हैं आदिल राखी को

जिस तरह से rakhi sawant ने रो-रोकर adil  से सुधर जाने की बात कही किसी लड़की का जिक्र करते हुए| उससे तो ऐसा ही लग रहा है कि adil durrani अपनी पत्नी राखी सावंत को धोखा दे रहे हैं | राखि ने दो शादियों का भी जिक्र किया |आदिल को लेकर सबसे ज्यादा  जोर था की दूसरी लड़की को छोड़ दो और वापस लौट आओ इससे साफ जाहिर होता है कि आदिल की जिंदगी में राखी के अलावा भी कोई दूसरी लड़की है जिसको लेकर राखी सावंत काफी परेशान है|

30 रोजे रखने की बात कह रही थी राखी उन्होंने कहा कि आज तुमने अच्छा तोहफा दिया है रमजान का इस रूप में| मैं 30 रोजे रखने वाली थी| उमरा करने जाने वाली थी लेकिन adil का नाम लेते हुए कहा कि तुम इस तरह से पेश आ रहे हो |राखी ने अपनी मां का भी जिक्र किया कि अभी मेरी मां का इंतकाल हुआ है |मेरे पर वैसे भी बहुत बड़ा  गम है और ऐसे में आदि दूसरी लड़की के चक्कर में यह सब बातें करते हुए राखी सावंत लगातार रो रही थी|

अपने एक इंटरव्यू के दौरान राखी सावंत 3 से 4 महीने की प्रेग्नेंट होने का जिक्र किया था लेकिन ऐसा लगता नहीं है क्योंकि राखी लगातार जिम कर रही है |वह भी हलका जिम नहीं बल्कि प्रॉपर एक्सरसाइज करती हैं gym में और किसी भी प्रेगनेंट लेडी के लिए डॉक्टर कभी भी एडवाइज नहीं करता वह पूरी तरह से जिम करें सिर्फ हल्की-फुल्की एक्सरसाइज recommend करता है लेकिन यहां पर तो ऐसा नहीं लगता कि राखी सावंत प्रेग्नेंट है|