Skip to content

रामगोपाल वर्मा ने द कश्मीर फाइल्स का किया रिव्यू

रामगोपाल वर्मा ने द कश्मीर फाइल्स का किया रिव्यू कहां आई हेट कश्मीर फाइल्स.

रामगोपाल वर्मा ने द कश्मीर फाइल का रिव्यू करते हुए कहां ”I hate कश्मीर फाइल्स. पहली बार किसी फिल्म का रिव्यू किया है राम गोपाल वर्मा ने और अपने रिव्यू में उन्होंने विवेक अग्निहोत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि ”I hate कश्मीर फाइल्स, सिर्फ फिल्म को ही रामगोपाल वर्मा ने नहीं बल्कि फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को भी कहां ”I hate him”.

अपने रिव्यू में राम गोपाल वर्मा फिल्म कश्मीर फाइल्स  को लेकर काफी नाराज नजर आ रहे थे .उन्होंने अपनी नाराजगी खुलकर जताई फिल्म के प्रति डायरेक्टर के प्रति और जितने लोग इससे फिल्म से जुड़े हुए हैं सभी से उन्होंने कहा I hate them.

रामगोपाल वर्मा के रिव्यु को विवेक अग्निहोत्री ने शेयर करते हुए लिखा आई लव यू.

कश्मीर फाइल्स पर पल्लवी जोशी पर उठे सवाल..

पल्लवी जोशी गोधरा पर फिल्म बनाएंगी इस सवाल पर  भड़की. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुझसे ही क्यों कहा जा रहा है कि गोधरा कांड पर फिल्म बनाएं या दूसरे जगहों पर हुए मुसलमानों के ऊपर अत्याचार के ऊपर फिल्म बनाएंगी, इस तरह के सवालों पर पल्लवी जोशी ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि इस तरह के सवाल धर्म के नाम पर तनाव पैदा करने वाले हैं.

उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने और उनके पति ने कश्मीरी हिंदू पंडित के ऊपर हुए अत्याचारों की कहानी दुनिया के सामने पेश की तो उसके पीछे उनका मकसद नफरत फैलाना नहीं था बल्कि सच्चाई को उजागर करना था.

गोधरा कांड या मुसलमानों पर हुए अलग-अलग जगहों पर अत्याचारों के ऊपर फिल्म बनाने के लिए सिर्फ उनसे से ही क्यों सवाल किया जा रहा है और भी फिल्मेकर है इंडस्ट्री में.

इस तरह के सवालों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए पल्लवी जोशी ने कहा कि यह सवाल सिर्फ तनाव पैदा करने वाले हैं. पल्लवी जोशी ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स में प्रोफेसर राधिका मेनन का किरदार निभाया है जो काफी दमदार किरदार था और उसे बखूबी निभाया है पल्लवी जोशी ने फिल्म के लिहाज से वह किरदार नेगेटिव किरदार माना जाएगा.

2 thoughts on “रामगोपाल वर्मा ने द कश्मीर फाइल्स का किया रिव्यू”

  1. Next time I read a blog, Hopefully it wont fail me as much as this particular one. I mean, Yes, it was my choice to read, however I really believed you would have something helpful to talk about. All I hear is a bunch of whining about something you could fix if you werent too busy searching for attention.

Comments are closed.