रामचरण ने यूक्रेन बॉडीगार्ड rusty को मदद भेजी, दवाइयां और कुछ और जरूरी चीजों के साथ.
रामचरण ने यूक्रेन बॉडीगार्ड rusty को मदद भेजी, दवाइयां और कुछ और जरूरी चीजें मुहैया कराई अपने बॉडीगार्ड को.सब सोच रहे होंगे कि आखिर यूक्रेन में रामचरण का कौन सा बॉडीगार्ड है, जिसको रामचरण ने दवाइयां भेजि और उसकी मदद के लिए आगे आए.
हमेशा देखा गया है जब भी कोई बड़ा स्टार किसी दूसरे देश में शूटिंग करने जाता है तो वहां की गवर्नमेंट उन बड़े स्टार्स को अपनी तरफ से सिक्योरिटी मुहैया कराती है. बैंकॉक में जब अमिताभ बच्चन IIFA के लिए गए थे ब्रांड एंबेस्डर बंन कर तो वहां की गवर्नमेंट ने उनको दो बॉडीगार्ड अपनी तरफ से मुहैया कराए थे.
उसी तरह से जब फिल्म RRR की शूटिंग के लिए हैं रामचरण यूक्रेन गए थे तो वहां पर वहां की गवर्नमेंट ने उनके लिए एक लोकल बॉडीगार्ड तैनात कर दिया था जिसका नाम Rusty है.
बॉडीगार्ड Rusty रामचरण के साथ उनकी सिक्योरिटी में दिन रात लगा रहता था. रामचरण जहां भी जाते Rusty उनके साथ ही रहता था. जिससे रामचरण को सिक्योरिटी की कोई प्रॉब्लम ना हो हो सके.
Rusty ने शुक्रिया अदा किया.
russia ukraine war अभी भी जारी है और इस की वजह से यूक्रेन में हालात बद से बदतर हो गए हैं, वहां पर खाने और दवाइयों की बहुत किल्लत हो रही है. ऐसे में रामचरण को अपना बॉडीगार्ड Rusty याद आ गया उन्होंने पिछले दिनों Rusty को फोन किया, उसके हाल-चाल लेने के लिए तो Rusty ने बताया कि उसे यहां पर अपनी बीमार पत्नी के लिए दवाइयां नहीं मिल रही है और भी जरूरी सामान उसको नहीं मिल पा रहे हैं जिसकी वजह से उसको बहुत तकलीफ हो रही है.
Rusty की मदद के लिए रामचरण आगे आए उन्होंने Rusty को उसकी वाइफ के लिए दवाइयां और बहुत सारी जरूरत की चीजें भेजी जिसके लिए Rusty बेहद शुक्रगुजार हुए और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने रामचरण की तारीफों के साथ उनका शुक्रिया अदा किया.
Rusty ने यह भी कहा कि मैं अपने दिल से रामचरण का शुक्रिया अदा करता हूं और उम्मीद करता हूं की यह लड़ाई जल्दी खत्म हो जाएगी.
RRR 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और इस फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे कलाकार नजर आएंगे. इस फिल्म को पहले ही रिलीज होना था लेकिन थिएटर में पाबंदी के चलते हैं इसकी रिलीज डेट बढ़ा दी गई थी और और अब यह फिर इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस की कसौटी पर उतरेगी.