रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की तारीख सामने आई, अप्रैल के दूसरे हफ्ते में लेंगे सात फेरे
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की तारीख सामने आई. काफी समय से दोनों की शादी की खबर तेजी से चल रही थी, कभी हां कभी ना के बीच अब दोनों की शादी की तारीख सामने आई. अप्रैल के दूसरे हफ्ते में दोनों एक दूसरे के साथ लेंगे सात फेरे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आलिया भट्ट के नाना एन. राजदान की तबीयत काफी खराब चल रही है और उनकी ख्वाहिश है कि वह अपने सामने आलिया भट्ट को दुल्हन बना देख सके, इसी वजह से रणबीर, आलिया की शादी की तारीख तय कर दी गई है. अप्रैल का दूसरा हफ्ता शादी के लिए चुना गया है.
दोनों ने डिसाइड किया है कि वह कोई डेस्टिनेशन वेडिंग नहीं करेंगे. जैसे कि आमतौर पर देखा जाता है कि सितारे डेस्टिनेशन वेडिंग को ही तरजीह देते हैं लेकिन इन दोनों ने कुछ अलग ही डिसाइड किया है, कि वह डेस्टिनेशन वेडिंग के बजाय अपने पुश्तैनी मकान आरके हाउस में ही सात फेरे लेंगे.
ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने भी आरके हाउस में ही शादी की थी. उसी तर्ज पर रणबीर और आलिया भी आरके हाउस में शादी करेंगे.
17 अप्रैल 2022 यादगार दिन होगा.
दोनों परिवारों के करीबी लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक रणबीर और आलिया 17 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
17 अप्रैल की तारीख सामने आई है दोनों की शादी की, जो कि बहुत ही करीबी सूत्रों ने बताया है, जो परिवार से जुड़े हुए हैं. उनके मुताबिक इस डेट का चयन किया गया है दोनों की शादी के लिए .साथ ही खबर यह भी मिली है की शादी की तारीख और पहले भी हो सकती है 17 से क्योंकि आलिया के नाना एन राजदान की तबीयत बहुत अच्छी नहीं है इसलिए शादी की तारीख में ऊपर नीचे हो सकता है.
real लाइफ में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने कभी भी अपने रिश्ते को ना तो छुपाया और ना ही अपने रिश्ते को लेकर कभी कोई इनकार किया. हमेशा खुलकर एक दूसरे के साथ सबके सामने पहुंचे.
रील लाइफ में पहली बार यह दोनों एक साथ में नजर आएंगे फिल्म ब्रह्मास्त्र में जिसकी शूटिंग हाल ही में वाराणसी में कंपलीट हुई है.