ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर ने नहीं लिए कोई पैसे फ्री ऑफ कॉस्ट की है फिल्म
ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर ने नहीं लिए कोई पैसे फ्री ऑफ कॉस्ट की है फिल्म |बहुत महंगी बनी है अयान मुखर्जी द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म ब्रह्मास्त्र|
निर्देशक अयान मुखर्जी ने फिल्म ब्रह्मास्त्र की सोच उस वक्त शुरू की थी जब उन्होंने यह जवानी है दीवानी बनाना नहीं शुरू की थी और जब इस फिल्म का आईडिया उनके दिमाग में आया तो उन्होंने सबसे पहले रणबीर कपूर को फोन उठाकर इस फिल्म के बारे में बताया| जिसको सुनकर रणबीर कपूर काफी एक्साइटेड हो गए थे और वह जानते थे कि फिल्म काफी बड़े स्केल की है और काफी महंगी बनेगी उस लिहाज से रणबीर कपूर ने अभी तक इस फिल्म को करने के लिए कोई भी पैसा चार्ज नहीं किया है|
शाहरुख खान भी जो भी फिल्म करते हैं उसके लिए वह चार्ज नहीं करते बल्कि फिल्म जब रिलीज होती है तो उसके प्रॉफिट में से अपना हिस्सा रख लेते हैं| इससे प्रोड्यूसर्स को फायदा यह पहुंचता है कि इनिशियल अमाउंट जोकि काफी बड़ा होता है एक्टर को देना होता है उससे वह बच जाते हैं और ऐसा ही किया रणबीर कपूर ने भी ब्रह्मास्त्र में उन्होंने कोई पैसे चार्ज नहीं किया लेकिन यह जरूर हो सकता है कि फिल्म की रिलीज के बाद उसके प्रॉफिट में से अपना हिस्सा वह ले लेकिन इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है कि वह रिलीज के बाद कुछ चार्ज करेंगे या नहीं|
7 साल लग गए फिल्म की शूटिंग कंप्लीट होते होते
आज की तारीख में जहां हिंदी सिनेमा महीनों में बनकर तैयार हो जाता है| वही फिल्म ब्रह्मास्त्र को 7 साल लग गए कंप्लीट होने में| इस बीच बहुत से लोगों ने फिल्म को बीच में छोड़ दिया खासतौर से सिनेमैटोग्राफर की लंबी फेहरिस्त शामिल है इस फिल्म के साथ| उसके अलावा भी कई कलाकारों ने बीच में छोड़ा क्योंकि फिल्म को काफी वक्त लग गया बनने में लेकिन अयान मुखर्जी बताते हैं कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट किसी मजबूत क्रू(crew member) की तरह ही फिल्म से जुड़े रहे|
रणबीर और आलिया ने काफी पेशंस दिखाया फिल्म के साथ क्योंकि 7 साल एक लंबा अरसा होता है| mughal-e-azam को बनने में 7 साल लगे थे उसी तरह ब्रह्मास्त्र को भी 7 साल लग गए कंप्लीट होने में| तकरीबन 4 बार फिल्म की रिलीज डेट डिक्लेअर हो चुकी है लेकिन अब अयान मुखर्जी पूरी तरह sure हैं की 9 सितंबर में उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतर जाएगी|
VFX से भरी हुई है ब्रह्मास्त्र
फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद पता चलता है कि फिल्मे में VFX का बहुत बड़ा रोल है| बहुत बड़े पैमाने पर VFX को यूज किया गया है और कोशिश की गई है कि हॉलीवुड में जिस तरह से VFX का कमाल देखने मिलता है वैसा ही कमाल ब्रह्मास्त्र में भी दर्शकों को देखने मिले|
बहुत हाई क्वालिटी का VFX यूज किया गया है ब्रह्मास्त्र में जिसकी वजह से इस फिल्म का बजट आसमान को छू रहा है| अयान मुखर्जी के मुताबिक अब तक की सबसे महंगी फिल्म साबित होगी ब्रह्मास्त्र और उस लिहाज से अयान मुखर्जी के दिमाग में बिजनेस जो चल रहा है उसकी लिमिट 800 से 1000 करो करोड़ के बीच की है|
जिस तरह से बिजनेस सोच रहे हैं अयान मुखर्जी उस लिहाज से पता चलता है कि फिल्म का बजट किस लेवल का होगा| फिल्म के बजट को खुलकर तो नहीं बताया अयान ने लेकिन hint जरूर दे दि की यह फिल्म कोई आम फिल्म नहीं है|
खास बात यह है कि ब्रह्मास्त्र अभी रिलीज नहीं हुई है लेकिन आया मुखर्जी ने इसके 2 पार्ट और बनाने के लिए पहले से ही कमर कस ली है यानी कि ब्रह्मास्त्र trieology के रूप में आने वाले वक्त में सबके सामने आएगी|
इस फिल्म में मुख्य किरदारों में रणबीर कपूर आलिया भट्ट अमिताभ बच्चन नागार्जुन और मोनी राय हैं|शाहरुख खान भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे लेकिन उन्हें अभी पिक्चर से बाहर रखा गया है |उनके बारे में बहुत रिवील नहीं किया गया है| अयान मुखर्जी से उनके किरदार के बारे में पूछा भी गया लेकिन उन्होंने यह कहकर हंसते हुए टाल दिया कि कुछ तो सस्पेंस रहने दीजिए|