रणबीर कपूर है पनौती यह कहा किसी ने उनके बारे में कि रणबीर के मुंह से निकली टोंक सही साबित हो जाती थी
रणबीर कपूर है पनौती यह कहा किसी ने उनके बारे में कि रणबीर के मुंह से निकली टोंक सही साबित हो जाती थी जिसके लिए ना चाहते हुए भी सोचने पर मजबूर हो गए कि रणबीर कपूर है पनौती|
एक्टर दर्शन जरीवाला ने एक किस्सा शेयर किया रणबीर कपूर का जिसने उनको सोचने पर और कहने पर मजबूर कर दिया कि रणबीर कपूर है पनौती किसी भी गलत बात को मुंह से निकाल दे तो पूरी हो जाती है|
दर्शन जरीवाला ने रणबीर कपूर के साथ फिल्म की थी अजब प्रेम की गजब कहानी जिसमें रणबीर और कैटरीना थे और इस फिल्म में दर्शन जरीवाला रणबीर कपूर के पिता बने थे और दोनों के बीच काफी नोकझोंक देखने मिली थी|
वैसे तो रणबीर कपूर की काफी तारीफ करते हैं दर्शन जरीवाला लेकिन उन्होंने इस बीच एक ऐसा वाकया सुनाया यह काफी मजेदार था जिसका सीधा ताल्लुक ranbeer से था|
ऊटी के के आगे तकरीबन 20 किलोमीटर दूर फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी का सेट लगा था
आमतौर पर प्रोड्यूसर डायरेक्टर मुंबई मैं ही सेट लगाकर शूटिंग करते हैं लेकिन अजब प्रेम की गजब कहानी का सेट ऊटी से तकरीबन 20 किलोमीटर आगे लगा था और जब भी किसीको वहां से मुंबई आना होता था तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था| पहले वह ऊटी आते थे ऊटी से बाय रोड कोयंबटूर आते थे फिर वहां से उन्हें फ्लाइट मिलती थी मुंबई की|
दर्शन जरीवाला जब अजब प्रेम की गजब कहानी की शूटिंग कर रहे थे उस वक्त उनके दूसरे असाइनमेंट भी चल रहे थे जो कि मुंबई में थे| इसलिए वह वहां पर कम रुकते थे और उन्हैं मुंबई आने के लिए ऊटी से कोयंबटूर ,कोयंबटूर से मुंबई की फ्लाइट लेते थे|
दर्शन जरीवाला बताते हैं कि उन्होंने कई बार नोटिस किया कि जब भी वह सेट से निकलते थे और रणबीर कपूर से कहते थे कि वह जा रहे हैं मुंबई और रणबीर कपूर उन्हें टोंक देते थे कि आप मुंबई नहीं जा पाएंगे तो वह चाह कर भी मुंबई नहीं पहुंच पाते थे और ऐसा एक बार नहीं बल्कि कई बार हुआ और उसके बाद दर्शन जरीवाला ने तय कर लिया कि अब वह रणबीर कपूर को बताएंगे ही नहीं कि वह मुंबई जा रहे हैं क्योंकि जब भी उन्होंने रणबीर को बताया और रणबीर ने टोंक लगा दी तो वह किसी भी हाल में मुंबई नहीं पहुंच सके|
आलम यह हो गया था की दर्शन जरीवाला दुआ मांगते थे कि रणबीर का सामने ही ना हो उनसे क्योंकि ना सामना होगा और ना ही रणबीर उनसे पूछेंगे जाने के लिए और ना ही उनकी टोंक लगेगी
इस किस्से को याद करके दर्शन जरीवाला काफी मजाक भी बनाते हैं और कहते हैं कि यह भी एक इत्तेफाक है कि जब कभी रणबीर को बताया मुंबई जाने का और उसने हमेशा टोंक लगाई कि आप नहीं जा सकेंगे तो वैसा ही हुआ किसी ना किसी वजह से उनकी journey कैंसिल हो जाती थी और रणबीर की उन्हें याद आ जाती थी उन्होंने एक बार रणबीर से कहा भी यह तुम्हारी तो एक पनौती है जब भी तुम टोंकते हो हमारा सफर कैंसिल हो जाता है|
वह बताते हैं कि रणबीर इस बात को सुनकर जोर से हंस देते थे और कहते थे उनकी जुबान पर सरस्वती है जो कहते हैं वह हो जाता है|