रणबीर दीपिका के बच्चों के गॉडफादर बनना चाहते हैं उनसे दोस्ती करना चाहते हैं
रणबीर दीपिका के बच्चों के गॉडफादर बनना चाहते हैं, रणबीर का है यह सपना.ranbeer kapoor, dipika padunkon के बच्चों के गॉडफादर बनना चाहते हैं यह सपना रणबीर कपूर सजोए हुए हैं.रणबीर चाहता है कि जब दीपिका के बच्चे हो तो वह उनके के बच्चों के गॉडफादर बने ,उनसे दोस्ती करें, उनके साथ खेलें और वह भी उनकी खूब इज्जत करें.
ranbeer की ख्वाहिश सबको हैरान करने वाली है, ranbeer kapoor इंतजार कर रहे हैं dipika padunkon के मां बनने का. उसके बाद उनके बच्चों से दोस्ती करने का.दीपिका के बच्चों में रणबीर कपूर अपने संस्कार अपनी अच्छाइयां डालना चाहते हैं. वह मानते हैं कि अगर उनके अंदर कुछ अच्छाइयां है तो वह दीपिका के बच्चों को देना चाहेंगे.
dipika को ranbeer कि ख्वाहिश से कोई हैरानी नहीं है बल्कि दीपिका कहती हैं कि रणबीर के अंदर बहुत सारी खूबियां हैं. उनके माता पिता ऋषि कपूर और नीतू सिंह ने उनकी परवरिश बहुत अच्छी की है. वह दिल के बहुत अच्छे हैं. बच्चे बहुत पसंद है रणबीर कपूर को. बच्चों से बहुत प्यार करते हैं रणबीर.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी 2018 में हुई थी ,करीब 4 साल हो रहे हैं और इस बीच कई बार दीपिका पादुकोण के प्रेग्नेंट होने की खबरें उड़ी लेकिन वह सिर्फ अफवाहें थी. दीपिका फिलहाल पठान की शूटिंग में बिजी हैं.
कभी दोनों के बीच था गहरा अफेयर
कभी ranbeer kapoor और dipika padunkon के बीच गहरा अफेयर हुआ करता था यशराज बैनर की फिल्म bachna ae haseeno जब रिलीज हुई थी उसी की शूटिंग के दौरान रणबीर और दीपिका का अफेयर परवान चढ़ा था.
और दोनों के अफेयर के चर्चे खूब आम हुए थे, बात दोनों की शादी तक पहुंच चुकी थी लेकिन किसी वजह से दोनों का अफेयर खत्म हो गया.रणबीर से रिश्ता टूटने के बाद दीपिका डिप्रेशन में चली गई थी लेकिन बाद में उन्होंने धीरे-धीरे अपने को फिल्मों में फिर से बिजी कर लिया.
काफी वक्त के बाद दीपिका ने एक बार फिर रणबीर कपूर के साथ फिल्म की ”यह जवानी है दीवानी” और इस फिल्म की खासियत थी इन दोनों की जोड़ी का वापस बड़े पर्दे पर लौटना फिल्म काफी बड़ी हिट साबित हुई थी बॉक्स ऑफिस पर.अब ranbeer और dipika काफी अच्छे दोस्त हैं रणबीर की दोस्ती दीपिका से ही नहीं बल्कि रणवीर सिंह से भी काफी अच्छी है.