Skip to content

रणबीर ने कैटरीना को कहा उंगली करना बंद कर

रणबीर ने कैटरीना को कहा उंगली करना बंद कर कैटरीना ने कहा तू पी कर आया है क्या 

रणबीर ने कैटरीना को कहा उंगली करना बंद कर कैटरीना ने कहा तू पी कर आया है क्या खुलेआम दोनों ने एक दूसरे पर अपने तेवर दिखाए

एक वक्त था जब katrina और ranbeer kapoor के बीच गहरा अफेयर था एक दूसरे के लिए इज्जत थी लेकिन वक्त के साथ एक दूसरे की के लिए इज्जत रफूचक्कर हो गई|

फिल्म  जग्गा जासूस जब यह दोनों कर रहे थे उसी फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों में ब्रेकअप हो चुका था और दोनों ने ब्रेकअप के साथ ही फिल्म की शूटिंग पूरी की थी |सूत्र बताते हैं कि सेट पर भी यह दोनों अपना अपना सीन करके बिना एक दूसरे से मुखातिब हुए हैं अपनी अपनी vanity van में चले जाते थे

एक्टर्स हमेशा bound होते हैं फिल्म को प्रमोट करने के लिए भले ही उनमें कोआर्डिनेशन हो चाहे ना हो| ऐसा ही कुछ हुआ था जग्गा जासूस के प्रमोशन के वक्त जब कैटरीना और रणबीर सबके सामने एक दूसरे पर अपनी भड़ास निकालने लगे|

 टांग खींची तिलमिला गए रणबीर

तंज करते हुए रणबीर ने katrina पर कहां कि हम इनके शुक्रगुजार हैं जो इन्होंने हमारे साथ फिल्में की और इन्हीं की वजह से हमारी फिल्में सुपरहिट हुई|

katrina ने भी कोई मौका नहीं छोड़ा टांग खींचने का रणबीर की उन्होंने भी ranbeer पर तंजिया अंदाज में रणबीर की बढ़ाई करनी शुरू कर दी| जिसके बाद ranbeer गुस्सा हो गए| गुस्सा उनके चेहरे और आंखों से छलक रहा था उन्होंने कैटरीना का मुंह बंद करते हुए कहा उंगली करना बंद करो जिसके बाद कैटरीना भी चुप हो गई लेकिन दोनों के बीच ही तल्ख़ियां साफ नजर आ रही थी|

दोनों के बीच कभी जबरदस्त प्यार हुआ करता था, छुट्टियां बिताने विदेश जाते थे |लगता था कि दोनों शादी कर लेंगे लेकिन दोनों के बीच ऐसी दरार बनी की फिर दोनों को अलग ही होना पड़ा और दोनों ने अलग-अलग जीवन साथी चुन लिया लेकिन बीते लम्हों की कड़वाहट हमेशा बनी रहेगी दोनों के बीच|