Randeep Hooda BJP का मास्टर स्ट्रोक बन सकते हैं
Randeep Hooda BJP का मास्टर स्ट्रोक बन सकते हैं लड़ सकते हैं चुनाव रोहतक से! बीजेपी बड़ा दाव खेल सकती है रणदीप हुड्डा पर/ रोहतक से लोकसभा सीट के लिए रणदीप हुड्डा को चुनावी मैदान में उतार सकती है बीजेपी/
रणदीप हुड्डा मूल रूप से हरियाणा के रोहतक के ही रहने वाले हैं/ उस लिहाज से Randeep Hooda ! BJP की नजर में इस वक्त रणदीप हुड्डा से अच्छा और कोई चेहरा नजर नहीं आ रहा है जो रोहतक का चुनाव संभाल सके/
राजनीति के गलियारों में इस वक्त रणदीप हुड्डा के नाम की आंधी चल रही है और माना जा रहा है कि रणदीप हुड्डा फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी कदम रखने जा रहे हैं और वह अपने ही गढ़ यानी कि रोहतक से लोकसभा सीट के लिए चुनावी बिगुल फुकगे/
चुनाव में उतरने से पहले बीजेपी की भाषा बोलने लगे हैं Randeep Hooda
Randeep Hooda ! BJP की भाषा बोलना शुरू कर दी है /चुनाव होने से पहले ही उन्होंने भी कांग्रेस को और उनके नेताओं को खासतौर से गांधी परिवार को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है/
रणदीप हुड्डा की फिल्म वीर सावरकर बनकर तैयार है और उसका ट्रेलर भी लॉन्च हो गया मुंबई में/ जहां पर रणदीप हुड्डा के तेवर और और सुर काफी बदले हुए नजर आ रहे थे/ वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसी अभिनेता की तरह नहीं बल्कि पॉलीटिशियन की तरह ही बिहेव कर रहे थे/
आम तौर पर अभिनेताओं को देखा गया है कि वह कभी भी अपने रोल के बारे में बात करते हैं लेकिन पॉलीटिकल पार्टी पर खुलकर वार नहीं करते लेकिन randeep hooda ने वीर सावरकर के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला/
उन्होंने कांग्रेस को किसी विपक्ष की तरह ही treat किया/ अगर आपको रणदीप हुड्डा की सारी बातें सुन्नी है जो उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहीं है तो आप यूट्यूब पर जाकर उन बातों की पुष्टि कर सकते हैं जो बातें हम यहां लिख रहे हैं/
ऐसा लगता है कि वीर सावरकर film को रणदीप हुड्डा ने अपना बेस बनाया है पॉलिटिक्स में कदम रखने के लिए
इसी फिल्म के प्रमोशन के साथ ही वह अपने पॉलीटिकल करियर की भी शुरुआत करने जा रहे हैं ऐसा साफ जाहिर हो रहा है/
वैसे देखा जाए तो रणदीप हुड्डा बहुत कमाल के एक्टर हैं जो भी रोल उनको दिया जाता है वह इतनी संजीदगी के साथ करते हैं की लगता है कि यह रोड इन्हीं के लिए था लेकिन सच्च यह भी है कि randeep hooda अकेले कभी भी किसी film को अपने कंधों पर बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस नहीं कर दिला पाए/
उन्होंने बहुत सारी बायोग्राफी की है बड़े पर्दे पर लेकिन कोई भी सक्सेस नहीं हुई है और शायद अब उन्हें तकदीर एक नया मोड़ दे रही है पॉलिटिक्स का/ अगर इसमें वह शामिल होते हैं तो यकीनन सक्सेसफुल होंगे क्योंकि चुनावी मैदान में जिस पार्टी पर वह दाव खेलने जा रहे हैं वह मैदान में सबसे आगे दौड़ रही है/