Skip to content

रणदीप हुड्डा घायल हुए पैर में लगी चोट

रणदीप हुड्डा घायल हुए पैर में लगी चोट अस्पताल से निकलते नजर आए.

रणदीप हुड्डा घायल हुए उनके पैर में लगी चोट ,अस्पताल से निकलते हुए नजर आए ,जहां उनके सीधे पैर में क्रेप प्लास्टर बंधा नजर आया,

मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल से बाहर निकलते हुए नजर आए रणदीप हुड्डा. उनके सीधे पैर में प्लास्टर बंधा था पहले वह walker का सहारा ले रहे थे लेकिन जब सीढ़ियों से नीचे उतरने लगे तो उन्होंने walker हटा दी और अपनी हिम्मत दिखाते हुए खुद से ही चोटिल पैर के साथ stairs उतरने लगे,

चोट की असली वजह पता नहीं चली है लेकिन सूत्रों के मुताबिक उनके सीधे पैर में चोट गिरने से लगी, सूत्र बताते हैं कि रणदीप हुड्डा गिर गए थे जिसकी वजह से उनके सीधे पैर में चोट आई .कोकिलाबेन अस्पताल में उनका xray कराया गया जिसमें उनके सीधे पैर की हड्डी में चोट नजर आई जिसके बाद उन्हें क्रेप प्लास्टर बांध के छुट्टी दे दी गई.

डॉक्टर ने फिलहाल रणदीप हुड्डा को तकरीबन 2 हफ्ते का आराम बताया है .चोट की वजह से रणदीप अपनी फिल्म की शूटिंग फिलहाल नहीं कर सकेंगे.जल्द ही रणदीप हुड्डा की वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश आने वाली है. जिसमें उनके साथ उर्वशी रौतेला है. इस वेब सीरीज में टाइटल रोल निभा रहे हैं रणदीप हुड्डा.

सुष्मिता सेन के साथ उनका रिश्ता हमेशा चर्चा में रहा.

सुष्मिता सेन के साथ रणदीप हुड्डा का रिश्ता हमेशा चर्चा में रहा. रणदीप हुड्डा ने जब बॉलीवुड में ठीक से कदम भी नहीं जमाए थे तब उनको सुष्मिता सेन के साथ रिश्ते की वजह से चर्चा मिला करती थी. रणदीप हुड्डा और सुष्मिता सेन दोनों ही लिव इन रिलेशन में थे और दोनों का अफेयर परवान पर था. काफी लंबे समय तक दोनों का अफेयर चला लेकिन बाद में दोनों ने अलग होने का फैसला किया और उसके बाद रणदीप हुड्डा ने अपनी एक अलग पहचान बनानी शुरू की फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के दम पर और आज की डेट में रणदीप हुड्डा एक मंझे हुए कलाकार के रूप में जाने जाते हैं.