Skip to content

Ranjith Siddiqui resigned from their post

Ranjith, Siddiqui resigned from their post/ यौन एलिगेशन के चलते मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में आया भूचाल/ जस्टिस K Hema कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न के कई मामले सामने आए/

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म मेकर Ranjith जो की अध्यक्ष है केरल चलचित्र अकादमी के और वहीं पर एक्टर Siddiqui जो की जनरल सेक्रेटरी है Association of Malayalam Movie Artist के इन दोनों ने रिजाइन कर दिया अपनी अपनी पोस्ट से/

दोनों पर ही सेक्सुअल हैरेसमेंट के इल्जाम लगे हैं, जिसके चलते ही काफी ज्यादा प्रेशर बिल्ड अप हो गया था और इसमें राजनीति भी कूद पड़ी है, जिसके चलते ही दोनों ने रिजाइन दे दिया है/

बंगाली एक्ट्रेस ने film maker  ranjith पर इल्जाम लगाया है कि उन्होंने उसके साथ बहुत बदतमीजी की हैं अपनी फिल्म की ऑडिशन के दौरान जब 2009 में उनकी फिल्म आई थी उसके लिए उसने ऑडिशन दिया था/ उन film का नाम था ”Paleri Manikyam”

एक्टर सिद्दीकी जो साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काफी नाम कमा चुके हैं अपनी एक्टिंग के दम पर और वह जनरल सेक्रेटरी थे Association of Malayalam Movie Artist के, उनके ऊपर रेप के आरोप लगे हैं और यह आरोप एक यंग एक्ट्रेस ने लगाए हैं/

जस्टिस के हेमा कमेटी की एक्सप्लोसिव रिपोर्ट के बाद एक हंगामा भरपा है साउथ फिल्म इंडस्ट्री में /बहुत से पुराने केसेस सामने आ रहे हैं जहां पर एक्ट्रेस अपने ऊपर बीती हुई कहानी बता रही है/ जिसमें उनसे sexual favour मांगा गया था, या उनको exploit किया गया/

”Ranjith Siddiqui resigned from their post” कास्टिंग काउच का खेल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी खूब खेला गया

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी कास्टिंग काउच का खेल खूब खेला जा चुका है और यहां पर भी जब कास्टिंग काउच का मामला उठा था तो बहुत सारे सफेद पोश बेनकाब हुए थे/इल्जाम तो बहुत सारे लोगों पर लगे लेकिन उनके ऊपर कोई कानून कारवाई नहीं हुई/ आज भी वह सब आराम से टहल रहे हैं/

कास्टिंग काउच के मामले में फिल्म मेकर साजिद खान के ऊपर बहुत सारी एक्ट्रेस ने इल्जाम लगाए जिसका असर सिर्फ इतना हुआ कि वह हाउसफुल की फ्रेंचाइजी बनाने जा रहे थे जिसमें से उनको बतौर डायरेक्टर हटा दिया गया था/

अनु मलिक पर भी इल्जाम लगे थे उनके ऊपर भी कई फीमेल सिंगर्स ने कास्टिंग काउच के और बदतमीजी के इल्जाम लगाए थे/ इसका असर यह हुआ था कि उस वक्त जो रियलिटी शो चल रहा था उसमें से अनु मलिक को हटा दिया गया था लेकिन बाद में अनु मलिक एक बार फिर रियलिटी शो में जज के तौर पर बैठे नजर आए/

देखा जाए तो काम की जगह पर फीमेल के साथ इस तरह की बदतमीजियां एक आम बात हो चली है जहां पर उन्हें सेक्सुअल, मेंटली harass किया जाता है लेकिन अभी तक कोई भी कड़े कदम नहीं उठाए गए हैं, जिसके चलते कास्टिंग काउच आज भी सर उठाकर जी रहा है/