Skip to content

Ranveer Singh Deep fake video का शिकार हुए

Whatsapp Image 2024 04 21 At 3.20.12 Pm

Ranveer Singh Deep fake video का शिकार हुए

Whatsapp Image 2024 04 21 At 3.20.12 Pm

Ranveer Singh Deep fake video का शिकार हुए बॉलीवुड का एक और चर्चित चेहरा Deep fake video का शिकार हुआ है और वह नाम है Ranveer Singh का Ranveer Singh भी Deep fake video से अपने को बचा ना सके उनके ऊपर भी Deep fake का नकली वीडियो बनकर सामने आया/

रणवीर सिंह जो कि जल्दी फादर बनने वाले हैं क्योंकि दीपिका पादुकोण आजकल प्रेग्नेंट है और दोनों ही अपने आने वाले बच्चे का इंतजार कर रहे हैं/ दोनों से वक्त गुजर नहीं रहा है/  दीपिका ने तकरीबन अपने काम से छुट्टी ले ली है लेकिन रणवीर सिंह अपने असाइनमेंट पर अभी भी पूरा ध्यान दे रहे हैं/

Whatsapp Image 2024 04 21 At 3.20.13 Pm

थोड़ा नहीं बहुत डिस्टर्बिग मामला सामने आया है रणवीर सिंह के लिए

क्योंकि रणवीर सिंह भी Deep fake video का शिकार हो चुके हैं और यह कैसा वीडियो सामने आया है रणवीर सिंह का जहां पर रणवीर सिंह एक पॉलीटिकल पार्टी को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं/

उस वीडियो में दिखाया गया कि रणवीर सिंह वाराणसी में है और उन्हीं की आवाज में वीडियो भी बनाया गया है /जिसमें वह एक पॉलीटिकल पार्टी को सपोर्ट कर रहे हैं/ वीडियो इतना रियल लग रहा है कि उसको देखने के बाद कोई भी धोखा खा सकता है कि यह वाकई रणवीर सिंह है/

जो एक पॉलीटिकल पार्टी को सपोर्ट कर रहे हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है रणवीर सिंह ने बताया कि जो वीडियो सर्कुलेट हो रहा है जिसमें वह पॉलीटिकल पार्टी को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं वह कतई उनका नहीं है /

उनको तो इस बारे में कोई ज्ञान भी नहीं है/ ना ही उनके पास कभी कोई ऐसा ऑफर आया किसी पॉलिटिकल पार्टी का उनको सपोर्ट करता हुआ/ वह खुद भी काफी हैरान है अपने इस वीडियो को देखकर/ उनका कहना है कि उनके साथ चीटिंग हुई है/

Deep fake video का शिकार होता हुआ बॉलीवुड

बॉलीवुड हमेशा से सॉफ्ट टारगेट रहा है/ हर जमाने में सबसे पहले बॉलीवुड को ही टारगेट किया गया है और इस नई टेक्नोलॉजी ने भी बॉलीवुड को ही टारगेट किया है/ रणवीर सिंह से पहले भी बहुत सारे लोग इस Deepfake video के शिकार हो चुके हैं /जिसमें सबसे पहले जो वीडियो सामने आया था वह था रश्मिका मंडाना का जिनका Deepfake video जब सामने आया तो लोगों को अंदाजा नहीं था यह भी Deepfake video भी कोई चीज है लेकिन जब रश्मिका मंडाना ने आगे बताया कि उनके शादी चीटिंग हुई है/ यह उनका वीडियो नहीं है बल्कि नया टूल आया है डीप फेक का जिसके जरिए उनका फेक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला गया है /जहां पर उनको काफी बोल्ड दिखाया गया था/

हाल ही में आमिर खान के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है जहां पर उनका भी डीप फेक वीडियो बना कर सर्कुलेट कर दिया गया था सोशल मीडिया पर/ जिसमें आमिर खान एक पॉलीटिकल पार्टी को भला बुरा कह रहे हैं/ उसकी बुराई कर रहे हैं/ इस वीडियो के सामने आने के बाद आमिर खान जो कि हमेशा ही काफी ज्यादा अलर्ट रहते हैं उन्होंने मुंबई की साइबर क्राइम में उसकी शिकायत की /एफआईआर दर्ज कराई है/ जिसने भी उनका यह फेक वीडियो बनाया है उसके खिलाफ/

रणवीर सिंह काफी ज्यादा परेशान है इस बात को लेकर की उन्होंने तो किसी पार्टी को सपोर्ट किया नहीं है इस इलेक्शन में/ फिर ऐसे में उनका फेक वीडियो बनाकर सबको बेवकूफ बनाने की किसी को क्या जरूरत पड़ गई/