Skip to content

रणवीर सिंह न्यूड फोटोशूट कराते नजर आए

रणवीर सिंह न्यूड फोटोशूट कराते नजर आए एक मैगजीन के लिए रणवीर सिंह ने न्यूड फोटोशूट कराया

रणवीर सिंह न्यूड फोटोशूट कराते नजर आए एक मैगजीन के लिए ranveer singh ने न्यूड फोटोशूट कराया जिसके बाद हर तरफ रणवीर के न्यूड फोटो शूट की चर्चाएं शुरू हो गई

एक फेमस मैगजीन के लिए ranveer singh ने nude photoshoot कराया जिसमें वह जमीन पर लेट कर pose दे रहे हैं और उनके तन पर कोई भी कपड़ा नहीं है |पूरी तरह से nude हैं ranveer singh लेकिन बहुत खास बात यह है इस nude photo shoot की,कि कहीं से भी ranveer singh वल्गर नहीं लग रहे |फोटो में कहीं से भी cheapness नजर नहीं आ रही|

भले हीदेखने में ranveer singh न्यूड हो लेकिन बावजूद इसके उसमें कोई भी ऐसी बात नजर नहीं आ रही जिससे ऐसा लगे कि फोटोशूट में वल्गैरिटी मिलाई गई हो|

बताया जा रहा है कि इस न्यूड फोटोशूट के लिए ranveer singh ने बहुत भारी रकम मांगी थी और उनको वह रकम अदा भी की गई क्योंकि यह फोटो शूट एक famous मैगजीन के कवर पेज के लिए किया गया है और जाहिर है ranveer singh के pose को देखकर मैगजीन किसी हॉट cake की तरह ही बिकेगी| यह तो सिर्फ एक झलक है मैगजीन के अंदर और भी बहुत सारी न्यूड तस्वीरें नजर आने वाली हैं रणवीर सिंह की|

अभी तक किसी मेल एक्टर ने न्यूड फोटोशूट की हिम्मत नहीं की

ranveer singh के अलावा अभी तक किसी भी मेल एक्टर ने न्यूड फोटोशूट की हिम्मत नहीं जुटाई| रणवीर सिंह पहले ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने न्यूड फोटोशूट कराया है किसी मैगजीन के लिए|

फिल्मों मैं तो कई एक्टर्स को न्यूड पोज देते देखा गया है सिचुएशन के हिसाब से जिसमें रणबीर कपूर ने अपनी पहली फिल्म सांवरिया में टॉवल गिराकर न्यूड पोज दिया था| इसके अलावा जॉन अब्राहम ने न्यूयॉर्क में न्यूड पोज दिया था जब उन्हें लॉकअप में दिखाया गया था और वह pose फिल्म की डिमांड थी|

नील नितिन मुकेश ने भी न्यूड पोज दिया था मधुर भंडारकर की फिल्म जेल में लेकिन इस तरह के न्यूड पोज फिल्मों में तभी दिए गए जब scene की डिमांड हुई लेकिन ranveer singh  ने मैगजीन में न्यूड पोज देकर हर तरफ हलचल मचा दी है क्योंकि मैगजीन के लिए अभी तक कई एक्ट्रेसेस ने न्यूड पोज दिए हैं लेकिन किसी एक्टर ने पहली बार ऐसी हिम्मत की है|