Skip to content

28 साल बाद रेप की शिकायत दर्ज कराई

28 साल बाद रेप की शिकायत दर्ज कराई 35 साल की महिला ने

28 साल बाद रेप की शिकायत दर्ज कराई 35 साल की महिला ने जिसके साथ 7 साल की उम्र में रेप हुआ था|

देश में न जाने कितनी ही महिलाएं और बच्चों के साथ रेप जैसा घिनौना जुर्म रोज पेश आता है और हमेशा देखा गया है कि सामाजिक दबाव और शर्म और लिहाज के चलते इस घिनौने जुर्म की शिकायत करने से लोग परहेज करते हैं उन्हें अपनी इज्जत को सरेआम करने से डर लगता है लेकिन अक्सर ऐसा देखा गया है कि कुछ केसस में महिलाओं ने अपने ऊपर हुए जुल्म के लिए आवाज उठाई भले ही वह देर से उठाई हो|

अलीगढ़ से मामला सामने आया है यहां पर एक महिला ने अपने ऊपर बचपन में हुए RAPE के लिए 28 साल के बाद आवाज बुलंद की है और उसकी हिम्मत और हौसले को अब सब सलाम कर रहे हैं|

पति ने हौसला दिया तो पत्नी ने 28 साल के बाद रेप करने वालों पर एफ आई आर दर्ज कराई

महिला जिसका नाम reveal नहीं किया जा सकता उसके पति ने जो कि एक्स आर्मी मैन है उन्होंने हौसला दिया जिसके बाद महिला ने उन लोगों पर FIR दर्ज कराई जिन्होंने उसका रेप किया था जब उसकी उम्र 7 साल थी|

महिला ने अपने बयान में बताया कि जब वह 7 साल की थी तब उसके सौतेले अंकल ने उसके साथ रेप किया उसे अंदाजा नहीं था उसने पूरा इंसीडेंट अपनी मां को बताया कि कैसे उसके पेट में दर्द हो रहा है और उसके साथ क्या हुआ |उसकी मां ने उस वक्त उसे चुप रहने को कहा और उसे पेट के दर्द की दवाई दे दी लेकिन यह रेप का सिलसिला थमा नहीं उसके बाद उसके छोटे सौतेले अंकल ने उसके साथ रेप किया और यह सिलसिला चलता रहा जब तक वह 19 साल की नहीं हो गई|

19 साल तक होते होते उसके सौतेले अंकल उसके साथ रेप करते रहे लेकिन अब वह कोशिश करती थी कि उसके सौतेले अंकल उसके साथ रेप ना कर सके वह अपने को बचाने में कामयाब होती थी लेकिन उसकी सेल्फ रिस्पेक्ट और इज्जत दोनों ही तार तार होती रही हर बार|

2011 में उस महिला की शादी हुई लेकिन उसके बाद भी उसके सौतेले अंकल उसके साथ दुर्व्यवहार करने से बाज नहीं आते वह जब भी अपने घर अपनी मां से मिलने जाती वह लोग उसका रेप करने की कोशिश करते लेकिन उस महिला ने फिर दोबारा अपने साथ ऐसा अन्याय होने नहीं दिया लेकिन हर बार उसकी आत्मा जरूर घायल हो जाती उन सौतेले अंकल की हरकतों पर|

आज वह दो छोटी बच्चियों की मां है

दो छोटी बच्चियों की मां है आज की तारीख में वह महिला लेकिन उसके दिमाग से अपने ऊपर हुए अत्याचार नहीं निकल रहे थे बार-बार उसको अपने ऊपर हुए बलात्कार का दर्द उसके दिमाग पर हावी हो रहा था |जिसके चलते उसने पूरा इंसिडेंट अपने पति को बताया और उसके बाद उसके पति ने उसका साथ देते हुए उसकी कंप्लेन दर्ज करवाई|

शुरू में पुलिस ने उसकी कंप्लेंट लेने से इनकार कर दिया था क्योंकि मामला 28 साल पहले का था लेकिन बाद में उस महिला ने एसएसपी और नेशनल कमीशन फॉर वूमेन को अप्रोच किया जिसके बाद पुलिस ने उस महिला का बयान दर्ज किया और साथ ही एफ आई आर भी दर्ज की आईपीसी सेक्शन 376 323 504 के तहत|

1 thought on “28 साल बाद रेप की शिकायत दर्ज कराई”

Comments are closed.