रश्मिका मंदाना Oops मोमेंट का फिर हुई शिकार इस बार एयरपोर्ट पर उप्स मोमेंट की जद में आई.
रश्मिका मंदाना Oops मोमेंट का फिर हुई शिकार इस बार एयरपोर्ट पर उप्स मोमेंट की जद में आई.लाइम कलर की ड्रेस में.
फिल्म पुष्पा से रश्मिका मंदाना रातो रात हिंदुस्तान की दिलों की धड़कन बन गई.. एक साधारण से किरदार ने उन्हें वह ऊंचाइयों प्रदान की जिसके लिए एक्ट्रेसेस सालों मेहनत करती हैं.फिल्म पुष्पा मैं उनके साथ साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन थे.फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस किया था.
रश्मिका मंदाना का नाम, उनकी अदा का हर कोई दीवाना हो गया है लेकिन कुछ वक्त पहले ही rashmika mandana एयरपोर्ट पर उप्स मोमेंट का शिकार हुई और यह कोई पहला मौका नहीं था जब उन्हें उप्स मोमेंट का शिकार होते देखा गया हो.
शॉर्ट लाइम ड्रेस में हुई Oops मोमेंट का शिकार
कुछ वक्त पहले ही rashmika mandana शॉर्ट लाइम ड्रेस में एयरपोर्ट पहुंची थी.. जो ड्रेस उन्हेंने पहन रखी थी उसकी स्लीव्स काफी deep थी और वह स्लीव्स साइड से बहुत बड़ी थी और ढीली थी.. ऐसे में रश्मिका ने जब अपना हाथ उठाया उस वक्त वह उप्स मोमेंट का शिकार हुई.
एयरपोर्ट पर रश्मिका को देखकर उनके फैंस उनसे मिलने पहुंचे, कुछ फैंस हाथ में फूलों का गुलदस्ता भी लिए हुए थे और जब रश्मिका मंदाना फूलों के गुलदस्ते को लेने के लिए आगे बढ़ी और उनके हाथ ऊपर उठे तो साइड से उन्हें उप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ा.
यह कोई पहला मौका नहीं था जब रश्मिका मंदाना उप्स मोमेंट का शिकार हुई हूं इससे पहले भी अपनी फिल्म के प्रमोशन पर उन्हें उप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ा था.
2016 में उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की.. बॉलीवुड में रश्मिका डेब्यू कर रही हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ और रणबीर कपूर के साथ फिल्म एनिमल में भी नजर आएंगी.