Skip to content

रश्मिका मंदाना रणबीर कपूर की क्राईम पार्टनर बनी

रश्मिका मंदाना रणबीर कपूर की क्राईम पार्टनर बनी, जल्द involve होंगी क्राइम में.

रश्मिका मंदाना रणबीर कपूर की क्राईम पार्टनर बनी, जल्द ही involve होंगी क्राइम में रणबीर कपूर के साथ.

रातो रात नेशनल क्रश बन चुकी बंदगी रश्मिका मंदाना अब बन गई है हिस्सा फिल्म ”Animal” का.फिल्म एनिमल में रश्मिका मंदाना को लीड एक्ट्रेस के तौर पर शामिल किया गया है काफी दिनों से फिल्म में लीड एक्ट्रेस के लिए ढूंढाई चल रही थी कई नाम सामने आ रहे थे फिल्म एनिमल के लिए और अब गुड़ी पड़वा के खुश अवसर पर रश्मिका मंदाना का नाम अनाउंस किया गया कि उन्होंने एनिमल की टीम को ज्वाइन किया है.

फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर अनिल कपूर और बॉबी देओल अहम किरदार निभाते नजर आएंगेक्राइम ड्रामा है फिल्म एनिमल जिसे डायरेक्ट कर रहे हैं संदीप रेड्डी वांगा स्पेनको प्रोड्यूस किया है भूषण कुमार कॉल और मुराद खेतानी और पुराने रेड्डी वांगा.

फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है ऑल माना जा रहा है कि11 अगस्त 2023 कोइस फिल्म को रिलीज किया जाएगा.

रणबीर कपूर और रश्मिका मंडाना की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगे जोकि अपने में ही एक अट्रैक्शन है दर्शकों के लिए क्योंकि रश्मिका मंडाना फिल्म पुष्पा से नेशनल क्रश बन चुकी है हर तरफ उनके चर्चे हैं उनके गाने सामी ने हर तरफ हंगामा बरपा किया था.

सल्ट्री ब्यूटी के नाम से मशहूर है साउथ फिल्म इंडस्ट्री में

सल्ट्री ब्यूटी के नाम से मशहूर है साउथ फिल्म इंडस्ट्री में रश्मिका मंदाना. साउथ की फिल्मों में अपने लुक से पहले से ही सब के दिलों पर राज कर रही थी  और फिल्म पुष्पा के रिलीज के बाद पूरे हिंदुस्तान में ही उनके हुस्न के चर्चे शुरू हो गए. हर कोई  रश्मिका का दीवाना हो गया.

2016 से हर साल लगातार हिट फिल्में दी हैं रश्मिका ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में 2016 में उनकी फिल्म आई थी ”किरिक पार्टी” 2017 में ”अनजानी’पुत्र” 2018 में ”गीठा गोविंदम” 2019 में ”यजामना” 2020 में ”भीष्मा” 2021 में ”पुष्पा” लगातार हिट फिल्में  है रश्मिका मंदाना की और अब बॉलीवुड में भी अपनी नई पारी खेलने के लिए तैयार हैं जिसमें फिल्म Animal एक बड़ी फिल्म उनकी झोली में है.