Skip to content

डकैती और युवती का अपहरण

डकैती और युवती का अपहरण बंदूक की नोक पर डकैती

डकैती और युवती का अपहरण बंदूक की नोक पर डकैती और फिर उससे भी बड़ा क्राइम किया डकैतों ने की 23 साल की युवती का अपहरण भी कर लिया लिया/

उत्तर महाराष्ट्र में धुले के साक्रि तहसील में एक दिल दहलाने वाला वाकया सामने आया जहां पर डकैतों ने डकैती के इरादे से एक घर में घुसे और वहां पर उन्होंने लूटपाट करने के बाद घर की बेटी को भी अपने साथ उठा ले गए/

मामला धुले जिले के साक्रि में सरस्वती नगर के दौलत बंगलो का है /जहां पर रविवार की देर रात तकरीबन 4 से 5 अज्ञात डकैतों ने घर पर डाका डाला और यह डकैती उन्होंने देर रात की थी इसलिए किसी को पता ना चल सका उस वक्त और बताया जाता है कि जिस वक्त डकैती हुई उस वक्त घर के मालिक जिनका नाम बताया जा रहा है निलेश पाटील  वह घर पर नहीं थे/ वह कुछ अपने काम से संगमनेर गए थे और घर पर उनकी पत्नी जिनका नाम ज्योत्सना बताया जा रहा है वह और उनकी 23 साल की बेटी अकेले थे/

बंदूक और चाकू की नोक पर लूटपाट की

डकैत जिन्होंने डाका डालने के इरादे से घर पर हमला किया था उन्होंने घर में मौजूद मां और बेटी को बंदूक और चाकू की नोक पर पहले तो बंधक बनाया/ उसके बाद घर में सोना चांदी जितना भी मौजूद था उसको लूट लिया और उन्हें इससे भी बड़ा क्राइम करना था और उन्होंने घर की बेटी जो की 23 साल की थी है उसके हाथ पैर बांधकर और उसके मुंह पर पट्टी लगाकर उसको भी अपने साथ उठा कर ले गए/

इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में एक हड़काम मच गया है/ डर का माहौल पैदा हो गया है क्योंकि इस तरह का मामला इस इलाके में पहले पेश नहीं आया है जहां पर डकैती के साथ-साथ घर की बेटी को भी डकैत उठाकर ले जाएं/

पुलिस को जैसे ही इस कांड की खबर मिली वह हरकत में आ गई है और कड़ी छानबीन कर रही है/ खबर लिखे जाने तक किसी भी डकैत को पकड़ा नहीं गया था /